उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी; जानें आपके शहर का क्या है हाल
मौसम विभाग ने कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. पंजाब में 19 और 20 दिसंबर को कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. हरियाणा और चंडीगढ़ में 19 से 21 दिसंबर तक सुबह में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. बिहार के कुछ इलाकों में 19 और 20 दिसंबर को सुबह घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है.;
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तरी भारत के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों बहुत तेज सर्दी पड़ रही है और साथ ही घना कोहरा भी छाया हुआ है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि आने वाले दिनों में यह स्थिति और बिगड़ सकती है. ठंड के साथ कोहरा मिलकर डबल हमला कर रहा है, जिससे सुबह-सुबह विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है और सड़क, रेल और हवाई यात्रा पर असर पड़ता है.
IMD के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 20 और 21 दिसंबर को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 20 से 22 दिसंबर तक कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की आशंका है. इसी तरह उत्तराखंड में 20 और 21 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फ गिर सकती है. पंजाब में भी 20 से 22 दिसंबर के दौरान अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. इन पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड और बढ़ जाएगी और मैदानी इलाकों में भी सर्द हवाएं चलेंगी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग ने कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. पंजाब में 19 और 20 दिसंबर को कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. हरियाणा और चंडीगढ़ में 19 से 21 दिसंबर तक सुबह में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. बाद में 21, 24 और 25 दिसंबर को पंजाब के कुछ हिस्सों में और 22, 24 तथा 25 दिसंबर को हरियाणा-चंडीगढ़ में फिर घना कोहरा छा सकता है. उत्तर प्रदेश में 19 से 21 दिसंबर तक सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा पड़ने के आसार हैं, और 22 से 25 दिसंबर तक कुछ इलाकों में घना कोहरा जारी रह सकता है. उत्तराखंड में 19 और 20 दिसंबर को कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा और 21 दिसंबर को घना कोहरा रह सकता है. इसके अलावा, 19 और 20 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड में 'कोल्ड डे' से लेकर 'सीवियर कोल्ड डे' की स्थिति बनी रह सकती है, यानी दिन में भी बहुत ठंड महसूस होगी लोग ठिठुरते नजर आएंगे.
बिहार, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में भी कोहरे का अलर्ट
बिहार के कुछ इलाकों में 19 और 20 दिसंबर को सुबह घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है, और 21-22 दिसंबर को भी कुछ जगहों पर ऐसा ही रहेगा. झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा वाले मैदानी इलाकों और पूर्वोत्तर भारत में 19 से 22 दिसंबर तक सुबह के समय घना कोहरा रहने की बहुत ज्यादा संभावना है. पूर्वी मध्य प्रदेश में 19-20 दिसंबर को कुछ हिस्सों में घना कोहरा पड़ सकता है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर को शीतलहर चलने के आसार थे.
न्यूनतम तापमान में बदलाव की उम्मीद
IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत में रात का तापमान ज्यादा नहीं बदलेगा. उसके बाद अगले तीन दिनों में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, और फिर कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. महाराष्ट्र में भी तापमान स्थिर रहेगा, फिर अगले पांच दिनों में 2-3 डिग्री बढ़ सकता है. गुजरात में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री बढ़ोतरी के बाद अगले पांच दिनों में इतनी ही गिरावट आ सकती है. देश के बाकी हिस्सों में अगले सात दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.