Gola Bada भाई बनने वाला है... Bharti Singh ने फैंस को दी Good News, कहा- Humara 2nd Baby Coming Soon

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की है. वह इस समय अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियों पर हैं. भारती ने अपने बेबी बंप के साथ एक प्यारी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. कपल ने 2022 में अपने बेटे लक्ष का स्वागत किया था और अब उनका परिवार फिर बढ़ने वाला है. कई टीवी सितारों और दोस्तों ने उन्हें इस खुशी पर बधाई दी.;

( Image Source:  Bharti Singh )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 Oct 2025 10:46 PM IST

Bharti Singh second pregnancy: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं. दोनों ने सोमवार शाम स्विट्जरलैंड से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा इंस्टाग्राम पर की. इस खूबसूरत तस्वीर में भारती अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आईं, जबकि हर्ष उनके पीछे खड़े मुस्कुरा रहे थे. बर्फ से ढकी स्विस पहाड़ियों की पृष्ठभूमि में ली गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

भारती ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “We are pregnant again 😍🧿❤️🥳 #blessed #ganpatibappamorya🙏❤️ #thankyougod #babycomingsoon.” उनकी इस पोस्ट पर फिल्म और टीवी जगत से ढेरों शुभकामनाएं मिलने लगीं. परिणीति चोपड़ा, ईशा गुप्ता, दृष्टि धामी, जन्नत जुबैर, अभिषेक मल्हन और अंजलि आनंद जैसे सितारों ने कमेंट कर इस कपल को बधाई दी.

भारती और हर्ष की लव स्टोरी

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी. दोनों का पहला बेटा, लक्ष्य (प्यार से गोला कहा जाता है), 3 अप्रैल 2022 को पैदा हुआ. भारती और हर्ष अक्सर अपने बेटे की झलक सोशल मीडिया और अपने यूट्यूब चैनल पर साझा करते हैं. हाल के व्लॉग्स में दोनों स्विट्जरलैंड ट्रिप पर नजर आए, जहां गोला की मस्ती और नटखट हरकतें फैंस को खूब पसंद आईं.

एक व्लॉग में भारती ने मजाक में हर्ष से पूछा था कि क्या वह एक और बच्चा चाहते हैं, जिस पर हर्ष ने तुरंत जवाब दिया, “हां, मुझे पांच बच्चे चाहिए!” अब लगता है कि हर्ष की यह इच्छा सच होने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ गई है.

भारती सिंह ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से की करियर की शुरुआत  

करियर की बात करें तो भारती सिंह ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से अपने करियर की शुरुआत की थी और द कपिल शर्मा शो में अपनी कॉमिक टाइमिंग से देशभर में पहचान बनाई. वह कई टीवी शो की होस्ट रह चुकी हैं और हाल ही में Laughter Chefs Season 2 को भी होस्ट किया था. भारती और हर्ष का अपना पॉडकास्ट भी है, जिसमें वे टीवी इंडस्ट्री के मशहूर चेहरों को बुलाकर उनके करियर और निजी जीवन पर बात करते हैं।

भारती और हर्ष की इस खुशखबरी से फैंस में उत्साह की लहर है. अब सभी को उनके दूसरे बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार है.

Similar News