Begin typing your search...

मां चाहती थी एबॉर्शन हो जाए....Bharti Singh का खुलासा, बताया- बच्चा न हो पाए इसलिए आजमाए थे यह नुस्खे

आज भारती सिंह सिर्फ़ एक कॉमेडियन या एंकर नहीं, बल्कि उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं जो मानते हैं कि मुश्किल हालात इंसान को रोक नहीं सकते. उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मज़बूत हों और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो हालात चाहे कितने भी कठिन क्यों न हों, सपने ज़रूर पूरे होते हैं.

मां चाहती थी एबॉर्शन हो जाए....Bharti Singh का खुलासा, बताया- बच्चा न हो पाए इसलिए आजमाए थे यह नुस्खे
X
( Image Source:  Instagram : bharti.laughterqueen )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Aug 2025 10:53 AM IST

भारती सिंह आज भारतीय टेलीविजन की सबसे मशहूर कॉमेडियन और होस्ट के रूप में जानी जाती हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और हुनर से हंसी-मज़ाक की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. लेकिन उनके जीवन की शुरुआत इतनी आसान नहीं रही. हाल ही में उन्होंने राज शमनी के यूट्यूब चैनल पर अपने जीवन और करियर के कई अनसुने किस्से शेयर किए. बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि जब उनकी मां प्रेग्नेंट थीं, तब उन्होंने कई बार उनका एबॉर्शन कराने की कोशिश की थी.

जब उनसे सीधे पूछा गया कि क्या यह सच है कि उनकी मां उन्हें पैदा ही नहीं करना चाहती थीं, तो भारती ने साफ-साफ जवाब दिया- हां, यह सच है. मैं घर की तीसरी संतान थी. मेरे पापा फैक्ट्री में नौकरी करते थे और मम्मी हाउस वाईफ थी. पहले से ही दो बच्चे हो चुके थे उस समय इतना आसान भी नहीं होता था कि तुरंत पता चल जाए कि गर्भ ठहर गया है. 2-3 महीने बाद पता चला कि मम्मी प्रेग्नेंट हैं.'

₹60 में हुआ था भारती का जन्म

उन्होंने बताया कि उनकी मां ने एबॉर्शन के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा लिया. भारती ने कहा, 'मम्मी ने तरह-तरह की जड़ी-बूटियां खाईं, घर का काम करते हुए कई बार जानबूझकर ज़ोर लगाया, पैरों के बल बैठकर काम किए, पपीता और खजूर खूब खाए… बस हर वो चीज़ की जो उन्हें लगा कि शायद बच्चा गिर जाएगा पर आना तो मुझे ही था, मैं दुनिया में आने से खुद को रोक ही नहीं पाई.' भारती ने हंसते हुए कहा, 'मेरी मम्मी ने मुझे खुद जन्म दिया. उस रात पापा ड्यूटी पर थे और मम्मी घर पर अकेली थी. डिलीवरी के लिए उन्होंने दाई को बुलाया, जिसने गर्भनाल काटने के ₹60 लिए. बस, मैं दुनिया में ₹60 में आ गई और आज, वही बेटी अपनी मां को ₹1.60 करोड़ का घर गिफ्ट कर चुकी है.'

हुनर से बदले घर के हालात

भारती का जन्म 1984 में अमृतसर, पंजाब के एक साधारण पंजाबी परिवार में हुआ था. जब वह सिर्फ दो साल की थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया. बचपन से ही उन्होंने कई कठिनाइयों का सामना किया. उनके एक भाई और एक बहन हैं. घर की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी, लेकिन भारती ने अपने हुनर से सब बदल दिया. कॉमेडी की दुनिया में उनका असली सफर शुरू हुआ शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से', जहां उनकी मजेदार टाइमिंग और बेबाक स्टाइल ने उन्हें रातों-रात लोकप्रिय बना दिया. इसके बाद उन्होंने 'झलक दिखला जा 5' और 'नच बलिए 8' जैसे रियलिटी शोज़ में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. लंबे समय तक वह 'द कपिल शर्मा' शो में नज़र आईं और अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाती रही. हाल ही में उन्होंने 'लाफ्टर शेफ़्स' शो को होस्ट किया.

bollywood
अगला लेख