Begin typing your search...

पहले बायसेक्शुएलिटी फिर डिंपल यादव पर क्रश! अब Swara Bhaskar ने एक्स हैंडल का बायो चेंज कर लिखा- 'गर्ल क्रश एडवोकेट'

जब स्वरा भास्कर से मज़ाक में पूछा कि उनका क्रश कौन है?. इस पर स्वरा ने हंसते हुए कहा कि उन्हें डिंपल यादव पर क्रश है और हाल ही में वह उनसे मिली भी थी. बस, यहीं से यह चर्चा शुरू हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके बयान को खूब शेयर करना शुरू कर दिया.

पहले बायसेक्शुएलिटी फिर डिंपल यादव पर क्रश! अब Swara Bhaskar ने एक्स हैंडल का बायो चेंज कर लिखा- गर्ल क्रश एडवोकेट
X
( Image Source:  Instagram : reallyswara )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Aug 2025 9:59 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों और विचारों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बार भी उनका एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके चलते उन्हें तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा ने कहा था कि “सभी इंसान मूल रूप से बायसेक्सुअल (यानि ऐसा व्यक्ति जो पुरुष और महिला दोनों के प्रति यौन या रोमांटिक आकर्षण महसूस करता है) होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर अपना क्रश होने की बात भी खुलकर स्वीकार की थी. जैसे ही यह बयान सोशल मीडिया पर आया, लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं और स्वरा को आलोचना झेलनी पड़ी.

हालांकि, स्वरा ने हमेशा की तरह इस आलोचना का सामना मज़ाकिया अंदाज़ में किया. उन्होंने एक्स पर अपना बायो बदल दिया और अपने विरोधियों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में जवाब दिया. अब उनके प्रोफाइल पर लिखा है- 'गर्ल क्रश एडवोकेट' पार्ट टाइम एक्टर, फुल टाइम ट्विटर पर्सपेक्टिव. अराजकता की रानी... सर्वनाश के बीच अपनी राह तलाश रही हूं आज़ाद फ़िलिस्तीन.' गर्ल क्रश एडवोकेट जोड़ने से यह साफ़ है कि उन्होंने डिंपल यादव को लेकर कही गई अपनी बात को मज़ाक की तरह अपनाया और ट्रोल्स को जवाब भी दिया.

स्वरा की सेक्सुअलिटी पर सवाल

इतना ही नहीं, स्वरा ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें 'गर्ल क्रश' की परिभाषा लिखी थी. उस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'ईमानदारी से... इसमें बड़ी बात ही क्या है? उनकी इस प्रतिक्रिया ने फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा को हवा दे दी. दरअसल, स्वरा का यह बयान पांच महीने पहले एक ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान सामने आया था. इस बातचीत में उनके साथ उनके पति और राजनेता फहाद अहमद भी मौजूद थे. इंटरव्यू के दौरान होस्ट ने जब सेक्सुअलिटी पर सवाल किया तो स्वरा ने खुलकर अपने विचार शेयर किए.

हेट्रोसेक्सुअलिटी स्वाभाविक प्रवृत्ति है

उन्होंने कहा, 'हम सभी असल में बायसेक्सुअल हैं अगर इंसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया जाए तो उनकी स्वाभाविक प्रवृत्ति यही होती है. लेकिन हेट्रोसेक्सुअलिटी (इसका मतलब है कि एक पुरुष महिलाओं के प्रति और एक महिला पुरुषों के प्रति अट्रैक्ट होती है) को एक विचारधारा के रूप में हमारे ऊपर थोप दिया गया है. यह हज़ारों सालों से हमारी संस्कृति और परंपराओं में इस तरह डाला गया है कि इसे ही आदर्श माना जाए क्योंकि प्रजनन और मानव जाति के आगे बढ़ने के लिए इसे ज़रूरी मान लिया गया.'

कौन हैं स्वरा का क्रश?

बातचीत के दौरान होस्ट ने उनसे मज़ाक में पूछा कि उनका क्रश कौन है?. इस पर स्वरा ने हंसते हुए कहा कि उन्हें डिंपल यादव पर क्रश है और हाल ही में वह उनसे मिली भी थी. बस, यहीं से यह चर्चा शुरू हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके बयान को खूब शेयर करना शुरू कर दिया. दूसरी ओर, स्वरा की पर्सनल लाइफ भी अक्सर सुर्खियों में रहती है. उन्होंने 6 जनवरी 2023 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत फहाद अहमद से शादी का रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद 16 फरवरी 2023 को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. दोनों की शादी ने उस समय भी काफी ध्यान खींचा था, क्योंकि यह अलग-अलग बैकग्राउंड से आए दो लोगों का मिलन था. सितंबर 2023 में स्वरा और फहाद ने अपनी पहली संतान, बेटी राबिया का स्वागत किया.

'पति पत्नी और पंगा' में जमी स्वरा-फहद की जोड़ी

इन दिनों स्वरा और फहाद दोनों रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा: जोड़ियों का रियलिटी चेक' में नज़र आ रहे हैं. इस शो को कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रहे हैं. शो का कॉन्सेप्ट यह है कि इसमें अलग-अलग मशहूर जोड़ियों को बुलाकर उनके रिश्ते की गहराई, आपसी समझ और केमिस्ट्री को परखा जाता है. दर्शक भी देख पाते हैं कि कैमरे के सामने और असल ज़िंदगी में यह जोड़ियां कैसी हैं. इसी बीच, सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी इंटरव्यू क्लिप वायरल होने से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने उनके बयानों को 'विवादास्पद' बताया, तो कुछ ने इसे उनकी बेबाकी कहा. परंतु, स्वरा हमेशा की तरह ट्रोल्स को सीधा जवाब देने से पीछे नहीं हटीं. उनके बायो बदलने का अंदाज़ ही बता देता है कि वह विवादों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में लेकर उनसे खेलना जानती हैं.

bollywood
अगला लेख