Begin typing your search...

'मेरा अब्दुल अलग है...' अल्‍ट्रा फेमिनिस्‍ट स्वरा भास्कर की सोशल मीडिया पर ऐसे हो रही किरकिरी

स्वरा भास्कर अपने पति फहाद अहमद संग मौलाना सज्जादी नोमानी से मिलने पहुंची, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब इस फोटो को लेकर स्वरा भास्कर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इसके दो कारण हैं. एक उनका लुक, दूसरा उनका बदलता रुख.

मेरा अब्दुल अलग है... अल्‍ट्रा फेमिनिस्‍ट स्वरा भास्कर की सोशल मीडिया पर ऐसे हो रही किरकिरी
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Nov 2024 1:57 PM IST

स्वरा का विवादों से पुराना नाता है. हाल ही में स्वरा भास्कर अपने पति संग मौलाना नोमानी से मिलीं, जिसकी फोटो देख सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. मौलाना से मिलने के लिए उन्होंने जो लुक अपनाया है, उसे देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. नहीं-नहीं उन्होंने कोई मॉर्डन ड्रेस नहीं पहनी है बल्कि वह तो सिंपल सूट पहने नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, स्वरा ने अपना सिर भी ढका है.

एक दौर था, जब स्वरा वुमेन एम्पावरमेंट के लिए आवाज उठाती थीं. अब उनका बदला लुक और रुख दोनों लोगों को पच नहीं रहा है. अब ऐसे में स्वरा अपने लुक को लेकर एक्स पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. स्वरा के मामले में लोगों का का कहना है कि 'क्या से क्या हो गया'. चलिए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ कमेंट्स पर.

स्वरा भास्कर का लड़कियों के लिए मैसेज

इस पोस्ट में स्वरा भास्कर की दो फोटोज को मर्ज किया गया है. जहां एक फोटो में वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो में सूट पहना है, जिस पर चुन्नी से सिर ढका है. इस फोटो के बिफोर वाले कैप्शन में लिखा है, जब मैं एक हिंदू ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर रही थी. दूसरे में जब मैंने अब्दुल से शादी की.

स्वरा भास्कर को कहा कद्दू

एक यजूर ने एक्स पर स्वरा को कद्दू कहा. फोटो की फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- ग्लैमरस हिंदू लड़की से शादी करना और फिर उसे बदसूरत कद्दू में बदल देना, क्या यह जिहाद का कोई नया रूप है?

स्वरा भास्कर का आजादी से गुलामी का सफर...

एक अन्‍य पोस्‍ट में स्वरा भास्कर के पुराने वीडियो के साथ पहले और आज की फोटो पोस्ट की है. इस वीडियो में वह आजादी का नारा लगा रही हैं. आजादी आजादी चिल्लाते चिल्लाते गुलाम होना इसे कहते हैं. "स्वरा भास्कर" का आजादी से गुलामी का सफर ...

मोदी जी को इस्तीफा देना चाहिए

बिभूती देव नाम के यूजर ने स्वरा भास्कर की कंपेयर करते हुए दो फोटोज पोस्ट की, जिसमें वह लहंगा पहने नजर आ रही हैं, वहीं, दूसरे में सूट. लहंगे वाले फोटो के ऊपर 2014 में स्वरा, 2024 में स्वारा, लिखा हुआ है. साथ ही, कैप्शन में लिखा है- मोदी जी को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए #स्वरभास्कर

शादी के लिए स्वरा बन सकती हैं ब्रांड एंबेसडर

एक्‍स पर एक पोस्‍ट में स्वरा की फोटो पर लिखा है- यकीन मानिए स्वरा भास्कर एक प्रोग्रेसिव रिलिजन में शादी करने की सबसे अच्छी ब्रांड एंबेसडर हैं!!

कैटरीना कैफ से की तुलना

एक दूसरे पोस्ट में यूजर ने स्वरा भास्कर की तुलना कैटरीना कैफ से की है, जिसमें स्वरा की दो अलग-अलग फोटोज पोस्ट करके कहा गया- जब एक हिंदू महिला अब्दुल से शादी रचाती है

स्वरा की पितृसत्ता से आजादी का सफर

bollywood
अगला लेख