Begin typing your search...

फ्री में कुछ नहीं मिलता...Kriti Sanon ने आउटसाइडर होने पर खुलकर की बात, बोली- हर हाल में मजबूत रहो

कृति ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि फिल्मों में करियर बनाने के लिए सबसे ज़रूरी है पेशेंस और मेहनत. उन्होंने समझाया, 'आपको मजबूत रहना होगा. सही समय पर मौका जरूर मिलेगा.

फ्री में कुछ नहीं मिलता...Kriti Sanon ने आउटसाइडर होने पर खुलकर की बात, बोली- हर हाल में मजबूत रहो
X
( Image Source:  Instagram : kritisanon )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Aug 2025 9:25 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आज हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित और सम्मानित एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. लेकिन उनका यह सफर बिल्कुल आसान नहीं था. फिल्मों में आने से पहले कृति का सपना कभी एक्ट्रेस बनने का नहीं था. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसके बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. यही मॉडलिंग उनके लिए फिल्मों का रास्ता बनी.

2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' से कृति ने टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और कृति को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने कई कमर्शियल रूप से सफल फिल्मों में काम किया और धीरे-धीरे अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया. उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट फिल्म 'मिमी' (2021) बनी, जिसमें उन्होंने सरोगेट मां का किरदार निभाया. इस रोल के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया. खास बात यह रही कि उन्होंने यह अवार्ड आलिया भट्ट के साथ शेयर किया.

आउटसाइडर होने का संघर्ष

हाल ही में CNN-News18 के इवेंट 'शेषशक्ति 2025' में कृति ने बॉलीवुड में अपने अनुभवों और संघर्षों को खुलकर शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक आउटसाइडर (नॉन फिल्म बैकग्राउंड से आने वाले) के लिए यहां टिके रहना आसान नहीं है. कृति ने कहा, 'अगर आप फिल्मों में करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जुनून होना चाहिए. इस इंडस्ट्री में कोई शॉर्टकट नहीं है. मेहनत करनी पड़ती है और सबसे बड़ी बात यह है कि आपको हार नहीं माननी चाहिए. खासकर तब, जब आप फिल्मी परिवार से नहीं आते. कोई भी आपको आसानी से मौका नहीं देगा.'

बॉडी शेप के लिए ट्रोल

उन्होंने बताया कि ऐसे समय भी आते हैं जब लोग आपके बारे में नकारात्मक बातें कहेंगे. लोग कहेंगे कि आप बहुत छोटे हैं, बहुत लंबे हैं, बहुत पतले हैं, या आपका शरीर सही शेप में नहीं है. लोग आपको सिर्फ आपकी कमियां गिनवाएंगे. लेकिन यह कोई नहीं कहेगा कि 'तुम कर सकते -हो' – सिवाय खुद आपके इसलिए खुद पर विश्वास करना बहुत ज़रूरी है.'

हर हाल में मजबूत रहना होगा

कृति ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि फिल्मों में करियर बनाने के लिए सबसे ज़रूरी है पेशेंस और मेहनत. उन्होंने समझाया, 'आपको मजबूत रहना होगा. सही समय पर मौका जरूर मिलेगा, लेकिन तब तक खुद पर काम करते रहना ज़रूरी है. अगर फिल्म मिलने में समय लग रहा है तो इसे निगेटिव न लें. यह सोचें कि यह समय आपको खुद को बेहतर बनाने के लिए मिला है. जब सही समय आएगा तो सब कुछ अपने आप होगा.' उनकी यह बात हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है जो किसी सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है.

हालिया काम और आने वाली फिल्में

कृति सेनन हाल ही में नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म 'दो पत्ती' (2024) में नजर आईं. इसमें उन्होंने एक साथ दोहरी भूमिकाएं निभाईं और बतौर निर्माता भी डेब्यू किया. इस फिल्म ने उनके करियर को एक नया आयाम दिया. इसके अलावा इस साल की शुरुआत में वे करीना कपूर खान और तब्बू के साथ 'क्रू' में और शाहिद कपूर के साथ रोमांटिक ड्रामा 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में भी दिखाई दीं. उनकी सबसे सराही गई फिल्म अब भी 'मिमी' (2021) है, जिसने उन्हें अपने समय की लीडिंग एक्ट्रेस बना दिया. आगे की बात करें तो कृति के पास कई बड़ी फिल्में हैं- 'तेरे इश्क में' (निर्देशक आनंद एल. राय) – यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को रिलीज़ होगी, जिसमें वह धनुष के साथ दिखाई देंगी. 'कॉकटेल 2' (निर्देशक होमी अदजानिया) – इस फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होगी और इसे 2026 के अंत में रिलीज़ किया जाएगा.

अगला लेख