बाली ट्रिप पर Surveen Chawala को दिखा था 'ड्रैकुला', होने लगी थी फैमिली मेंबर्स के साथ अजीब घटनाएं
सुरवीन ने बताया कि कुछ महीने पहले वह अपने पूरे परिवार के साथ इंडोनेशिया के फेमस टूरिस्ट प्लेसेस बाली घूमने गई थी. परिवार बड़ा था, इसलिए उन्होंने वहां दो विला किराए पर लिए. एक विला में सभी बच्चे और यंगर्स रहे, जबकि दूसरे विला में माता-पिता और बड़े लोग ठहरे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला लंबे समय बाद एक नई वेब सीरीज़ 'अंधेरा' से पर्दे पर लौटी हैं. यह सुपरनैचुरल हॉरर शो निर्देशक राघव डार ने बनाया है और इसका प्रीमियर 14 अगस्त को प्राइम वीडियो पर हुआ. रिलीज़ के बाद से सुरवीन लगातार अपने शो का प्रमोशन कर रही हैं. इसी सिलसिले में हाल ही में वह शो की को-एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली के साथ मशहूर पॉडकास्ट 'आंखों देखी' (खूनी मंडे) में पहुंची. यहां बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी ज़िंदगी का एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसने सुनने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए.
सुरवीन ने बताया कि कुछ महीने पहले वह अपने पूरे परिवार के साथ इंडोनेशिया के फेमस टूरिस्ट प्लेसेस बाली घूमने गई थी. परिवार बड़ा था, इसलिए उन्होंने वहां दो विला किराए पर लिए. एक विला में सभी बच्चे और यंगर्स रहे, जबकि दूसरे विला में माता-पिता और बड़े लोग ठहरे. एक शाम उन्होंने देखा कि वहां के स्थानीय लोग पारंपरिक पोशाक में किसी धार्मिक अनुष्ठान में जुटे हैं. वे पूजा कर रहे थे और मंत्र पढ़ रहे थे. यह सीन उन्हें काफी दिलचस्प लगा. इस दौरान उनके जीजा ने उस अनुष्ठान में शामिल दो बाली लड़कियों की तस्वीरें खींच लीं.
हादसों की कड़ी शुरू हुई
शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन अगले दिन से अजीब घटनाएं घटनी शुरू हुईं. पहले उनकी ताईजी अचानक विला के स्विमिंग पूल में गिर गईं. उसके अगले दिन किसी कोहनी में चोट लग गई. फिर उनकी छह साल की भतीजी को अचानक गंभीर एलर्जी हो गई. इसके बाद एक और भतीजे की हालत इतनी बिगड़ गई कि डॉक्टर को बुलाना पड़ा और IV ड्रिप लगानी पड़ी. इन लगातार घटनाओं ने पूरे परिवार को परेशान और डरा दिया.
तस्वीर में दिखा डरावना चेहरा
सुरवीन ने आगे बताया कि यह सब कुछ उनकी आखिरी रात को हुआ. उनके जीजा अपने कमरे में जाकर मोबाइल पर खींची गई तस्वीरें देखने लगे. उसी समय उन्होंने देखा कि जिन दो बाली लड़कियों की फोटो उन्होंने खींची थी, उनकी तस्वीर बदल चुकी थी. उस फोटो में दोनों लड़कियां पारंपरिक पोशाक में तो थीं, लेकिन उनके चेहरे पर अचानक से ड्रैकुला जैसे नुकीले दांत दिखाई देने लगे. सुरवीन ने कहा, 'अगर उनके चेहरे पर असलियत में ऐसे दांत होते, तो तस्वीर ही क्यों खींचते? हमें तो वो उस वक्त बहुत प्यारी और मासूम लगी थी. लेकिन फोटो में उनका चेहरा कुछ और ही दिखा यह बेहद डरावना था.'
तस्वीर को तुरंत डिलीट किया गया
जब पॉडकास्ट में उनसे पूछा गया कि क्या वह तस्वीर अब भी मौजूद है, तो सुरवीन ने बताया कि उनके जीजा ने तुरंत वह फोटो डिलीट कर दी. उन्होंने कहा, 'उन्होंने तुरंत कहा कि वो इसे अपने फोन में नहीं रखना चाहते. फोटो को गैलरी से भी मिटा दिया और डिलीटेड फोल्डर से भी पूरी तरह हटा दिया फिर बोले- भाड़ में जाओ.' इस डरावनी घटना के बाद पूरा परिवार अगले ही दिन भारत लौट आया. घर वापस आते ही सब कुछ सामान्य हो गया. परिवार के सभी लोग धीरे-धीरे ठीक हो गए और किसी तरह की और समस्या नहीं हुई.





