Begin typing your search...

मेरे नजदीक आए और फिर...साउथ डायरेक्टर को लेकर Surveen Chawla का खुलासा, ब्रेस्ट शेप को लेकर हुए भद्दे कॉमेंट्स

हाल ही सुरवीन चावला ने खुलासा किया है कि कैसे एक डायरेक्टर ने उन्हें गलत तरह से किस करने की कोशिश की, जबकि उन्हें पता था कि वह शादीशुदा है. सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया कि कैसे उन्हें उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा.

मेरे नजदीक आए और फिर...साउथ डायरेक्टर को लेकर Surveen Chawla का खुलासा, ब्रेस्ट शेप को लेकर हुए भद्दे कॉमेंट्स
X
( Image Source:  Instagram : surveenchawla )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 May 2025 1:35 PM IST

हिंदी और पंजाबी फिल्मों के लिए जाने जाती सुरवीन चावला (Surveen Chawla) इन दिनों अपनी क्राइम थ्रिलर 'क्रिमनल जस्टिस : अ फैमिली मैटर' से खूब सुर्खियां बटोर रही है, जिसमे उन्होंने अंजू नागपाल की भूमिका निभाई है. अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती सुवरीन को 'डिस्को सिंह', 'हेट स्टोरी 2' और शादी लव स्टोरी जैसी फिल्मों में देखा गया है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि शादीशुदा होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में एक दो बार नहीं बल्कि कई बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है. सुवरीन जो हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन पॉडकास्ट में पहुंची वहां उन्होंने खुद के साथ हुए कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की है.

ऐसे हुईं कास्टिंग काउच का शिकार

सुरवीन ने कहा, 'मैं आपको मुंबई का के वीरा देसाई रोड में हुई एक घटना के बारें में बताती हूं जो मेरी शादी के बाद घटी. अपने ऑफिस केबिन में मीटिंग के बाद डायरेक्टर मुझे गेट तक छोड़ने आए. जबकि मीटिंग के समय ही वह मुझसे पूछ चुके थे कि मेरे हस्बैंड क्या करते हैं मेरी शादी कैसी चल रही है. इसके बाद सी ऑफ के दौरान भी उन्होंने मुझसे यह बात पूछा. लेकिन जब मैंने उन्हें गेट पर बाय कहा तो, वह मेरे नजदीक आए और मुझे किस करने की कोशिश की. मैंने उन्हें पीछे की तरफ धकेला और कहा ये आप क्या कर रहे हैं?. इसके बाद मैं वहां से चली गई.

मेरे साथ सोना पड़ेगा

कास्टिंग काउच से जुड़ी दूसरी घटना के बारें में उन्होंने बताया कि जब वह एक साउथ फिल्म डायरेक्टर ने अपने एक फ्रेंड से कहा - वे सुरवीन से कहे कि वह चाहता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं उनके साथ बेड शेयर करूं.' आरजे सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत में सुरवीन ने फिल्म इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग के चलन के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि आपको अनसेफ फील कराना ही उनका काम है. आपका वजन, आपकी कमर का शेप, आपकी ब्रेस्ट का शेप - हर चीज पर सवाल उठाया जाता है.'

कौन हैं सुरवीन चावला?

सुवरीन अपना फिल्मी करियर शुरू करने से पहले एक जानी मानी टीवी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्हें बालाजी के पॉपुलर शो 'कहीं तो होगा', 'काजल' और 'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव' में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस साल 2008 में कन्नड़ फिल्म 'परमेशा पानवाला' से डेब्यू किया। जिसे बाद में हिंदी में 'हम तुम शबाना' के नाम से बनाया गया जिसमें लीड रोल में सुवरीन थी. हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 'हेट स्टोरी 2' से मिली। इस क्राइम थ्रिलर में एक्ट्रेस ने सोनिका का किरदार निभाया जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड अक्षय (जय भानुशाली) की हत्या का बदला लेती है. इस फिल्म में उनके काम को खूब पसंद किया गया था.

bollywood
अगला लेख