Begin typing your search...

भेजे अश्लील मैसेज, फिर होटल के कमरे में....इस युवा नेता से परेशान हुईं मलयालम एक्ट्रेस Rini Ann George

इसी बीच, जानी-मानी लेखिका हनी भास्करन भी राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ आरोप लेकर सामने आईं. हनी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि राहुल ने उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार मैसेज भेजे. शुरुआत में बातचीत यात्रा और सामान्य बातों पर आधारित थी, लेकिन बाद में उन्होंने देखा कि राहुल का इरादा कुछ और है.

भेजे अश्लील मैसेज, फिर होटल के कमरे में....इस युवा नेता से परेशान हुईं मलयालम एक्ट्रेस Rini Ann George
X
( Image Source:  Instagram : rinianngeorge )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 Aug 2025 3:59 PM IST

बुधवार को मलयालम एक्ट्रेस और पूर्व पत्रकार रिनी एन जॉर्ज ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के एक प्रमुख राजनीतिक दल के एक युवा नेता ने कई बार उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजे. रिनी का कहना है कि यह नेता उन्हें एक होटल में मिलने के लिए भी बुलाता रहा. जब रिनी ने उस नेता को चेतावनी दी कि वह उसके व्यवहार के बारे में उसकी पार्टी को बताएंगी, तो नेता ने उन्हें ललकारते हुए कहा, 'जाकर बता दीजिए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

रिनी ने भले ही अभी तक उस नेता और पार्टी का नाम सार्वजनिक रूप से नहीं बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पहले ही पार्टी नेतृत्व को पूरी घटना की जानकारी दे चुकी हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि केवल वह ही नहीं, बल्कि कई राजनेताओं की पत्नियां और बेटियां भी ऐसे ही अनुभवों से गुज़र चुकी हैं. रिनी ने सवाल उठाया, 'जो नेता अपनी ही परिवार की महिलाओं की रक्षा नहीं कर पाए, वह समाज की दूसरी महिलाओं की रक्षा कैसे करेंगे?.'

चुप्पी तोड़ने का कारण

रिनी का कहना है कि उन्होंने खुलकर बोलने का फ़ैसला इसलिए किया, क्योंकि हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कई महिलाओं की कहानियां देखीं. इनमें ज़्यादातर महिलाएं परेशान तो थीं, लेकिन डर या दबाव की वजह से सार्वजनिक रूप से कुछ भी नहीं कह रही थी. उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा कि अगर कोई और नहीं बोल रहा है, तो मुझे सबकी ओर से आवाज़ उठानी चाहिए.'

राजनीतिक विवाद गहराया

हालांकि रिनी ने उस नेता का नाम नहीं बताया था, लेकिन इसके बाद राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीधे कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. वे पलक्कड़ से राहुल के कार्यालय तक मार्च करते हुए पहुंचे और उनका इस्तीफ़ा मांगने लगे. राहुल ममकूटाथिल फिलहाल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पलक्कड़ जिले में उनके दफ्तर के बाहर प्रदर्शन भी किया. इन आरोपों पर राहुल ममकूटाथिल ने कहा कि ये सब झूठ है और उन्होंने किसी भी तरह का गलत काम नहीं किया. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. राहुल का कहना है कि अगर किसी के पास सबूत है तो वह इसे अदालत में साबित करे, क्योंकि उनके खिलाफ अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

दूसरी महिला भी आगे आईं

इसी बीच, जानी-मानी लेखिका हनी भास्करन भी राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ आरोप लेकर सामने आईं. हनी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि राहुल ने उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार मैसेज भेजे. शुरुआत में बातचीत यात्रा और सामान्य बातों पर आधारित थी, लेकिन बाद में उन्होंने देखा कि राहुल का इरादा कुछ और है. जब हनी ने जवाब देना बंद कर दिया, तो उन्होंने सुना कि राहुल ने उनके बारे में गलत बातें युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच फैलाईं. हनी ने लिखा, 'लोगों को आपके अंदर के उस पागल चेहरे को पहचानना होगा, जो महिलाओं से बात करता है और फिर उन्हीं की बातों को तोड़-मरोड़कर बदनाम करता है. यही कारण है कि मैंने यह पोस्ट लिखी.' हनी ने यह भी दावा किया कि युवा कांग्रेस की कई महिला कार्यकर्ताओं ने राहुल के खिलाफ शिकायतें की थीं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया.

अगला लेख