Begin typing your search...

हां, यह सच कि मैं उतना नहीं कमाता...Hina Khan की कमाई और स्टारडम का फायदा उठाने को लेकर बोले Rocky Jaiswal

रॉकी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमने कभी एक साथ मिलकर शोहरत पाने की कोशिश की है. मुझे पता है कि हिना एक बड़ी सेलिब्रिटी हैं, वह एक स्टार हैं. मुझे भी अपनी जगह और अपनी पहचान का पता है. मैं उनकी पीठ पर सवार होकर कुछ बनना नहीं चाहता.

हां, यह सच कि मैं उतना नहीं कमाता...Hina Khan की कमाई और स्टारडम का फायदा उठाने को लेकर बोले Rocky Jaiswal
X
( Image Source:  Instagram : rockyj1 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 Aug 2025 10:50 AM IST

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान और फिल्म निर्माता रॉकी जायसवाल का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं और इसी साल जून में शादी के बंधन में बंधे. लेकिन, शादी के बाद से ही रॉकी को कई तरह की आलोचनाओं और आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अक्सर यह कहते दिखे कि रॉकी हिना के स्टारडम और उनकी संपत्ति का फायदा उठा रहे हैं और हिना की कामयाबी की वजह से खुद को छोटा या असुरक्षित महसूस करते हैं. अब रॉकी जायसवाल ने इन दावों पर पहली बार खुलकर जवाब दिया है. हाल ही में उन्होंने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपनी स्थिति का पूरा एहसास है और वे अपनी पत्नी की शोहरत का सहारा लेकर पहचान बनाना बिल्कुल नहीं चाहते.

रॉकी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमने कभी एक साथ मिलकर शोहरत पाने की कोशिश की है. मुझे पता है कि हिना एक बड़ी सेलिब्रिटी हैं, वह एक स्टार हैं. मुझे भी अपनी जगह और अपनी पहचान का पता है. मैं उनकी पीठ पर सवार होकर कुछ बनना नहीं चाहता. अगर मुझे खुद को साबित करना होता, तो मैं खुद ही अपनी मेहनत से करता. मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जिसे ज्यादा ग्लैमर या दिखावा पसंद हो.' इंटरव्यू के दौरान रॉकी ने उस आरोप पर भी बात की जिसमें कहा गया कि वह हिना की कमाई और संपत्ति को लेकर असुरक्षित रहते हैं. उन्होंने साफ कहा कि यह सब बातें लोगों की अपनी सोच और कल्पनाओं से पैदा होती हैं.

रॉकी को मिलता है 'स्टार पावर' से फायदा

उन्होंने समझाते हुए कहा, 'हां, यह सच है कि मैं हिना जितना नहीं कमा रहा हं वह अपने आप में एक स्टार हैं और उनकी मेहनत की बदौलत उन्हें इतना नाम और पैसा मिला है. क्या मुझे हिना की स्टार पावर से फायदा मिलता है? हां, ज़रूर! लेकिन क्या हम इसी वजह से साथ हैं? बिल्कुल नहीं! मुझे किसी तरह की असुरक्षा नहीं है. अगर मैं हिना के साथ कहीं जाता हूं, तो जाहिर है कि लोगों का ध्यान उन्हीं पर होगा. लोग उन्हें ज्यादा नोटिस करेंगे, उनका जिक्र करेंगे. इसमें मुझे समस्या क्यों होगी? या फिर मुझे असुरक्षित क्यों महसूस होना चाहिए?.

ब्रेस्ट कैंसर में साथ खड़े रहे रॉकी

रॉकी और हिना की मुलाकात सालों पहले टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी. उस समय हिना शो की लीड एक्ट्रेस थीं और अक्षरा का रोल निभा रही थी, जबकि रॉकी बतौर निर्माता टीम का हिस्सा थे. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यही दोस्ती प्यार में बदल गई. साल 2017 में हिना और रॉकी ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया और तब से लेकर अब तक दोनों ने हर मुश्किल और हर खुशी में एक-दूसरे का साथ निभाया है. खासकर हाल ही में जब हिना खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही थीं, उस समय रॉकी हर पल उनके साथ खड़े रहे. लगभग 13 साल की लंबी डेटिंग के बाद, इस साल जून में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद भी दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को बैलेंस्ड के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. रॉकी का कहना है कि उनके लिए हिना की कामयाबी गर्व की बात है, न कि किसी तरह की असुरक्षा.

अगला लेख