Begin typing your search...

कृति सेनन से लेकर बॉबी देओल तक IIFA को लेकर सेलिब्रिटी ने क्या कहा, देखें Video

आज जयपुर में IIFA अवॉर्ड हो रहा है, जहां अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए हैं. इस दौरान बॉबी देओल ने कहा कि वह जयपुर बहुत बार आए हैं. वह बहुत खुश हैं कि लोग उन्हें विलेन के रोल में देखना पसंद कर रहे हैं.

कृति सेनन से लेकर बॉबी देओल तक IIFA को लेकर सेलिब्रिटी ने क्या कहा, देखें Video
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 March 2025 8:58 AM IST

8 मार्च को जयपुर में IIFA 2025 होस्ट किया गया. इस बार कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने स्टेज संभाला. वहीं, इस इवेंट में करीना कपूर खान, शाहिद कपूर, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और बॉबी देओल जैसे कई स्टार्स ने चार चांद लगाए. इस दौरान स्टार्स ने परफॉर्मेंस भी दी.

इस बार कई नए नामों को भी अवॉर्ड दिए गए हैं. इनमें दिलजीत की अमर सिंह चमकीला और अमेजन प्राइम की पंचायत शामिल है. चलिए एक नजर डालते हैं IIFA 2025 के लिए सितारों ने क्या कहा?

कृति सेनन

कृति सेनन ने कहा कि वह अपनी फिल्म दो पत्ती के लिए घबराई हुई थी, लेकिन अब यब नर्वसनेस खत्म हो गई है, क्योंकि फिल्म सबको पसंद आई. अब मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि ये काफी कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है. मैं अभी 'तेरे इश्क में' के लिए शूटिंग कर रही हूं. दिल्ली में इसकी शूटिंग चल रही है. सभी मेरे वापस आने का इंतजार कर रहे हैं.

करण जौहर

करण जौहर ने IIFA को लेकर कहा कि 'ऐसे बहुत कम लोग होंगे, जो पहले भी थे और आज भी. लंदन में पहला IIFA हुआ था. इसके बाद 25 साल बाद जयपुर में हो रहा है. यह एक ऐतिहासिक मौका है. और मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस सफर का हिस्सा रहा हूं.'

नोरा फतेही

नोरा से पूछा गया कि आप परफॉर्मेंस से पहले क्या करती हैं? इस पर नोरा ने कहा कि 'परफॉर्म करने से पहले मुझे हाइड्रेटेड रहना, रिहर्सल करना, मेडिटेड करना पसंद है. आप लोगों से मिलकर मुझे खुशी हुई. मैं नर्वस थी, लेकिन अब आप लोगों से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे बहुत अच्छी एनर्जी मिल रही है. बता दें कि आज नोरा फतेही बी हैप्पी के गाने पर स्नेक डांस करेंगी.

बॉबी देओल

बॉबी देओल ने कहा कि 'उनके पिता धर्मेंद्र की कई फिल्मों की यहां शूटिंग हो चुकी है. मैं बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर सब जगह गया हूं. मुझे यहां का खाना और यहां के लोग बहुत पसंद हैं. यहां की मिट्टी में एक अलग ही खुशबू है. विलेन का रोल प्ले करने के लिए लोग मुझे बेहद प्यार दे रहे हैं.'

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने इस इवेंट के लिए कहा कि 'मेरे लिए डांस सेल्फ-एक्सप्रेशन और एन्जॉयमेंट है. मैं अपने गानों पर नाचूंगा और मुझे उम्मीद है कि आप इसका आनंद लेंगे. मैंने यहां इतनी बार परफॉर्म किया है कि मुझे याद भी नहीं है. मुझे बहुत खुशी है कि इस समय हमारे देश में ऐसा हो रहा है.

अगला लेख