IIFA 2025 : बेस्ट फिल्म के लिए Amar Singh Chamkila और Kriti Sanon ने Do Patti लिए जीता अवॉर्ड
जयपुर में शनिवार को IIFA 2025 की शुरुआत हुई और OTT कैटेगरी में अवॉर्ड बांटे गए. अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स सबसे बड़े विनर बनकर उभरे, जबकि 'पंचायत' और 'अमर सिंह चमकीला' ने कई अवॉर्ड जीते.

बीते 8 मार्च को जयपुर में IIFA 2025 का आगाज हुआ जिसमें कई बॉलीवुड के दिग्गज इस इवेंट में शामिल हुए. जिसमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और शाहिद कपूर जैसे सेलेब्स इस गुलाबी शहर में IIFA 2025 में चार चांद लगाने पहुंचे. वहीं अब शनिवार को IIFA 2025 की शुरुआत हुई और OTT कैटेगरी में अवॉर्ड बांटे गए. अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स सबसे बड़े विनर बनकर उभरे, जबकि 'पंचायत' और 'अमर सिंह चमकीला' ने कई अवॉर्ड जीते.
देखें विनर्स की लिस्ट
बेस्ट फिल्म - अमर सिंह चमकीला
परफॉरमेंस फॉर लीडिंग रोल दो पत्ति - कृति सेनन
बेस्ट डायरेक्शन फॉर चमकीला - इम्तिआज़ अली
सपोर्टिव रोल फीमेल फॉर बर्लिन : अनुप्रिया गोयनका
सपोर्टिव रोल फॉर मेल : दीपक डोबरियाल फिल्म 'सेक्टर 36'
बेस्ट ऑरिजनल (फिल्म): कनिका ढिल्लों 'दो पत्ती'
सीरीज कैटेगरी
बेस्ट सीरीज - 'पंचायत' सीजन 3
परफॉरमेंस फॉर लीडिंग रोल फीमेल - श्रेया चौधरी 'बंदिश बैंडिट्स' सीज़न 2
परफॉरमेंस फॉर लीडिंग रोल मेल - जितेंद्र कुमार 'पंचायत' सीजन 3
निर्देशन (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा, 'पंचायत' सीजन 3
सपोर्टिव, फीमेल : संजीदा शेख हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार
सपोर्टिव परफॉरमेंस फॉर मेल - फैज़ल मलिक पंचायत' सीजन 3
बेस्ट रियलिटी या बेस्ट नॉन -स्क्रिप्टेड सीरीज़: फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री/डॉक्यू फ़िल्म: यो यो हनी सिंह: फेमस
बेस्ट टाइटल ट्रैक: अनुराग सैकिया मिसमैच्ड सीज़न 3 से इश्क है
'शोले' की 50वीं एनिवर्सरी
9 मार्च को होने वाले ग्रैंड आईफा अवॉर्ड्स नाइट में बेस्ट फिल्म 'शोले' की 50वीं एनिवर्सरी पर स्पेशल इवेंट ऑर्गनाइज किया जाएगा, जिसकी स्पेशल स्क्रीनिंग फेमस राज मंदिर सिनेमा में की जाएगी. दिग्गज एमएमए फाइटर और कॉम्बैट स्पोर्ट्स के अग्रणी एंथनी पेटिस भी खासतौर से मौजूद रहेंगे.
राज कपूर को ट्रिब्यूट
इस साल दर्शक कार्तिक आर्यन को आईफा अवॉर्ड्स के होस्ट के रूप में दिखें. वहीं करीना कपूर खान आईफा के 25वें एडिशन में परफॉर्म करती नजर आएंगी और अवॉर्ड शो में अपने दादा, महान फिल्म निर्माता राज कपूर को ट्रिब्यूट देंगी.