Salman Khan और Rashmika Mandanna स्टारर फिल्म 'Sikandar' है रीमेक? निर्देशक एआर मुरुगादौस ने तोड़ी चुप्पी
हालांकि जैसा कि बॉलीवुड में काफी समय से रीमेक का ट्रेंड चला आ रहा है. इसी बीच खुलासा हुआ है कि सिकंदर भी किसी साउथ फिल्म के रीमेक है. लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने स्पष्ट किया है.

सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Skindar) ईद के खास मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है. जहां रश्मिका एक के बाद एक हिट फिल्मों का अंबार लगा रही हैं. वहीं इस एक्शन से भरपूर फिल्म से सलमान की बड़ी वापसी मानी जा रही है.
हालांकि जैसा कि बॉलीवुड में काफी समय से रीमेक का ट्रेंड चला आ रहा है. इसी बीच खुलासा हुआ है कि सिकंदर भी किसी साउथ फिल्म के रीमेक है. लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने स्पष्ट किया है कि उनकी फिल्म पूरी तरह से ऑरिजनल है, जो स्टार्टिंग से क्लाइमेक्स तक एक नया अनुभव कहानी के रूप में देगी.
ये भी पढ़ें :500 करोड़ की बंपर कमाई कर चुकी है Chhaava, क्या विक्की तोड़ पाएंगे स्त्री 2 का रिकॉर्ड?
फिल्म की रीमेक नहीं
जब से 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तब से यह अपने दमदार एक्शन, दमदार एक्टिंग और ग्रैंड लेवल के साथ धूम मचा रहा है. मुरुगादॉस, जो अपने अनोखे सिनेमाई अनुभव के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में इस बात पर ज़ोर दिया कि आने वाली फ़िल्म पूरी तरह से ऑरिजनल स्टोरी समेटे हुए है, किसी फ़िल्म की रीमेक नहीं. यह पूरी तरह से ऑरिजनल स्टोरी है. सिकंदर के हर सीन, हर फ़्रेम को ऑथेंटिसिटी के साथ डिज़ाइन और एक्सेक्यूट किया गया है, जो एक फ्रेश स्टोरी और अनुभव प्रदान करता है. यह किसी मौजूदा फ़िल्म का रीमेक या कन्वर्शन नहीं है.'
165 करोड़ रुपये में बिके हैं राइट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सिकंदर' के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक के राइट्स करीब 165 करोड़ रुपये में बिके हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर परफॉरमेंस के आधार पर यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. खास बात यह है कि नेटफ्लिक्स ने स्ट्रीमिंग राइट्स 85 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, अगर फिल्म 350 करोड़ रुपये कमाती है तो यह आंकड़ा 100 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इस बीच, सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला का सपोर्ट मिला है और इसमें रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल भी हैं.