500 करोड़ की बंपर कमाई कर चुकी है Chhaava, क्या विक्की तोड़ पाएंगे स्त्री 2 का रिकॉर्ड?
विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. यह इस साल की ब्लॉकस्टर फिल्म है, जिसने 500 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है. ऐसे में लग रहा है कि जल्द ही यह फिल्म श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी. इतना ही नहीं, इस फिल्म की तारीफ खुद पीएम मोदी भी कर चुके हैं.

वैलेंटाइन डे के दिन विक्की कौशल की फिल्म छावा रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया. जहां एक तरफ लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर यह फिल्म विवादों में भी घिर चुकी है. इसके बावजूद फिल्म के कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. अब विक्की की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह फिल्म मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें विक्की संभाजी बने हैं.
छावा बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर छावा के बॉक्स ऑफिस रन के लिए थैंक्यू बोला है. उन्होंने फिल्म के बॉक्स ऑफिस अपडेट को शेयर किया है, जिसमें बताया गया कि फिल्म ने रिलीज़ के 22 दिनों के भीतर भारत में बॉक्स ऑफ़िस पर 502.7 करोड़ कमाए.
ये भी पढ़ें :'नॉमिनेट होना भी बड़ी बात है....' Anuja की हार पर बोली Guneet Monga, सब कुछ जीत नहीं है
विक्की ने फैंस को किया थैंक्यू
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है 'आप सभी ने #छावा को जो दिया है, वह नंबर्स से कहीं बढ़कर है. आप सभी ने इसे एक इमोशन बना दिया है. आपने छत्रपति संभाजी महाराज की विरासत को आगे बढ़ाया है और वास्तव में उनकी महिमा का जश्न मनाया है! इसके लिए हम आप सभी के प्रति आभारी हैं. कहानी यहीं खत्म नहीं होती... #छावा अभी भी आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में है! जय भवानी, जय शिवराय.
पीएम मोदी ने की तारीफ
छावा शिवाजी सावंत के इसी नाम के मराठी उपन्यास पर आधारित है. फिल्म में डायना पेंटी, दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा जैसे स्टार्स भी सपोर्टिंग रोल में हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली के विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान फिल्म की तारीफ की थी. उन्होंने अपनी स्पीच में कहा था कि 'ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है, जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को ये ऊंचा दी है. और इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है.
विक्की ने पीएम को कहा धन्यवाद
प्रधानमंत्री की मान्यता से अभिभूत, विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपना आभार व्यक्त किया, उन्होंने पीएम मोदी की पोस्ट को कैप्शन के साथ फिर से शेयर किया, “शब्दों से परे सम्मानित! माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूं। #छावा।”