'नॉमिनेट होना भी बड़ी बात है....' Anuja की हार पर बोली Guneet Monga, सब कुछ जीत नहीं है
एडम जे. ग्रेव्स द्वारा निर्देशित, 'अनुजा' 97वें ऑस्कर 2025 के लिए शार्ट फिल्म कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई थी. लेकिन डच फ़िल्ममेकर विक्टोरिया वार्मरडैम और उनके पार्टनर और प्रोड्यूसर ट्रेंट ने अपनी फ़िल्म 'आई एम नॉट ए रोबोट' के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का एकेडमी अवॉर्ड जीतकर 'अनुजा' को हरा दिया.

हाल ही में गुनीत मोंगा (Guneet Monga) और प्रियंका चोपड़ा के साथ मिलकर बनी फिल्म 'अनुजा' ऑस्कर 2025 अवार्ड जीतने में असफल रही. 97वें ऑस्कर अवॉर्ड इवेंट में 'अनुजा' एकलौती भारतीय फिल्म थी जिससे उम्मीद थी कि दो साल बाद इस फिल्म के जरिए ऑस्कर आएगा लेकिन ऐसा हो न सका.
डच फ़िल्ममेकर विक्टोरिया वार्मरडैम और उनके पार्टनर और प्रोड्यूसर ट्रेंट ने अपनी फ़िल्म 'आई एम नॉट ए रोबोट' के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का एकेडमी अवॉर्ड जीतकर 'अनुजा' को हरा दिया. अब इसपर गुनीत मोंगा ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ऑस्कर में जीत न मिलने पर बावजूद अनुजा को मिली पहचान के लिए आभार व्यक्त किया.
नॉमिनेट होना भी बड़ी बात है
बता दें कि एडम जे. ग्रेव्स द्वारा निर्देशित, 'अनुजा' 97वें ऑस्कर 2025 के लिए शार्ट फिल्म कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई थी. हालांकि, अब गुनीत ने बताया कि नॉमिनेट होना भी एक "बड़ी बात" है. एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, 'यह एडम जे ग्रेव और सुचित्रा मट्टई की एक खूबसूरत फिल्म है...एडम इसके निर्देशक हैं और सुचित्रा इसकी प्रोड्यूसर हैं. मैं फिल्म का जश्न मनाने के लिए उनकी यात्रा में शामिल हुई. हमें नॉमिनेट होने पर बहुत खुशी है. दुनिया में टॉप पांच में शामिल होना भी बड़ी बात है.'
कोई ऑप्शन नहीं है
उन्होंने आगे कहा, 'जर्नी सुंदर है, और टीम भी उससे भी ज्यादा. हम लड़कियों को अमेरिका लाने में सफल रहे...यह अवास्तविक, जादुई था, मैं सात दिनों तक वहां रही और फेस्टिवल का हिस्सा बनी. हमने सच में इसका भरपूर आनंद लिया...'जीत जाते तो लगता सब आसान है, नहीं जीते तो लगता है सब थकावट है इतना दूर चले गए थे...' लेकिन हमें अपनी कहानियां सामने रखनी होंगी, कोई ऑप्शन नहीं है. सब कुछ जीत के बारे में नहीं है, यह आपके द्वारा किए गए प्रयास के बारे में भी है और नॉमिनेट होना बहुत अच्छा है.'
'द एलीफैंट व्हिस्परर्स' के लिए जीता अवार्ड
गुनीत मोंगा एक भारतीय फिल्म निर्माता और निर्माता हैं, जो मुख्य रूप से भारतीय सिनेमा, खासकर हिंदी फिल्मों, में काम करती हैं. गुनीत को 'सेंसर सेंस' और 'द लंचबॉक्स' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उनके प्रोडक्शन हाउस, 'सिक्किम' की फिल्में दुनिया भर में सराही जाती हैं और विभिन्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाती है. गुनीत मोंगा को साल 2022 में अपनी 'द एलीफैंट व्हिस्परर्स' के ऑस्कर मिला था.