'नहीं है दाने-दाने में केसर का दम...' पान मसाला विज्ञापन के लिए Shahrukh Khan, Ajay Devgn को मिला नोटिस!
एक व्यक्ति ने विमल पान मसाला को लेकर भ्रामक विज्ञापन इसलिए दिखाया जाता है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग पान मसाला और तंबाकू की थैली का कॉम्बो खरीदें. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है और विमल गुटखा ब्रांड निर्माता जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को नोटिस जारी कर 19 मार्च को पेश होने को कहा है.

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और टाइगर श्रॉफ विमल पान मसाला के विज्ञापनों में दिखने को लेकर मुश्किल में पड़ गए हैं. जयपुर में जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने तीनों स्टार्सटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बी-टाउन के सितारों को कथित भ्रामक विज्ञापन के लिए नोटिस भेजा गया है, जिसमें दावा किया गया है कि पान मसाला के हर दाने में 'केसर' होता है.
हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है और विमल गुटखा ब्रांड निर्माता जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को नोटिस जारी कर 19 मार्च को पेश होने को कहा है. जयपुर निवासी याचिकाकर्ता योगेन्द्र सिंह बडियाल की शिकायत पर सुनवाई करते हुए उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह आदेश जारी किया.
4 लाख प्रतिकिलो ग्राम है केसर की कीमत
बता दें कि याचिकाकर्ता की शिकायत है कि विज्ञापन में शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर ने दावा किया है कि पान मसाला में केसर है. जबकि केसर कीमत 4 लाख प्रतिकिलो ग्राम है और यह पान मसाला 5 रुपये का आता है. इतनी कम कीमत में केसर तो दूर केसर की खुशबू भी मिलना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें :'नॉमिनेट होना भी बड़ी बात है....' Anuja की हार पर बोली Guneet Monga, सब कुछ जीत नहीं है
झूठा है इन स्टार्स का दावा
याचिकाकर्ता का कहना है कि भ्र्मक विज्ञापन इसलिए दिखाया जाता है जिससे लोग पान मसाला को कॉम्बो में खरीदे और निर्माता इसका फायदा उठाए. सिर्फ इतना ही नहीं शिकायत में कहा गया है कि विज्ञापन में ये बड़े स्टार्स कहते हैं कि 'दाने-दाने में केसर का दम' का दावा झूठा है. याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि जहां इन पान मसालों लोग कैंसर जैसी बीमारी को न्योता दे रहे हैं. वहीं इसे बेचकर निर्माता अमीर होते जा रहे हैं.