Vijay Deverakonda ने सगाई की अंगूठी की फ्लॉन्ट, टीम ने बताई शादी की प्लानिंग
रश्मिका और विजय की मुलाकात पहली बार 2018 में फिल्म 'गीता गोविंदम' के सेट पर हुई थी. यह फिल्म सुपरहिट रही और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म की रिलीज़ के बाद ही उनके बीच अफेयर की चर्चाएं शुरू हो गईं.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. खबरों के मुताबिक, दोनों ने हाल ही में एक निजी समारोह में सगाई कर ली है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. सगाई की खबर के बाद, 'अर्जुन रेड्डी' फेम एक्टर विजय देवरकोंडा पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए. वे अपने परिवार के साथ श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि के दर्शन करने पहुंचे. इस यात्रा के दौरान उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इन तस्वीरों में फैंस की नजरें खास तौर पर विजय की रिंग फिंगर में पहनी हुई एक सुंदर अंगूठी पर टिक गईं. यह वही अंगूठी थी जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया. सबके मन में यही सवाल था कि क्या यह रश्मिका मंदाना से सगाई की अंगूठी है?.
विजय देवरकोंडा इस दौरान एक बेहद कैजुअल लुक में नजर आए. मंदिर में उनका स्वागत फूलों के गुलदस्ते के साथ किया गया और उन्होंने मीडिया के सामने मुस्कुराते हुए पोज भी दिए. उनकी शांत मुस्कान और उस चमचमाती अंगूठी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. हालांकि विजय और रश्मिका दोनों ने अभी तक अपनी सगाई की खबरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक एक्टर की टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों सचमुच सगाई कर चुके हैं और फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं.
रश्मिका की पुरानी सगाई की कहानी
यह पहली बार नहीं है जब रश्मिका की सगाई की चर्चा सुर्खियों में आई हो. जुलाई 2017 में, उन्होंने अपनी पहली कन्नड़ हिट फिल्म 'किरिक पार्टी' के को-स्टार रक्षित शेट्टी से सगाई की थी. उस समय यह खबर पूरे दक्षिण भारत में छा गई थी, और दोनों ने अपने परिवारों और दोस्तों की मौजूदगी में एक शानदार समारोह में सगाई की थी. हालांकि, कुछ समय बाद उनके बीच मतभेद उभर आए बताया गया कि रश्मिका अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थीं, लेकिन रक्षित के परिवार को उनका यह फैसला पसंद नहीं था. आखिरकार, दोनों ने आपसी सहमति से सगाई तोड़ दी. यह अलगाव शांतिपूर्ण था और दोनों ने अपने-अपने करियर पर ध्यान केंद्रित किया.
रश्मिका और विजय की नज़दीकियों की शुरुआत
रश्मिका और विजय की मुलाकात पहली बार 2018 में फिल्म 'गीता गोविंदम' के सेट पर हुई थी. यह फिल्म सुपरहिट रही और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म की रिलीज़ के बाद ही उनके बीच अफेयर की चर्चाएं शुरू हो गईं. 2019 में दोनों ने साथ में 'डियर कॉमरेड' में काम किया, जिसने उनके रिश्ते की अफवाहों को और मजबूत कर दिया. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी दोनों की केमिस्ट्री सबका ध्यान खींचती रही. इसके बाद से ही, दोनों को कई बार सीक्रेट वेकेशन पर साथ देखा गया. कभी एयरपोर्ट पर, तो कभी विदेशी ट्रिप्स में, उनकी जोड़ी को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर कई अटकलें लगाईं.
रश्मिका का 'सबको पता है' वाला बयान
पिछले साल जब रश्मिका मंदाना अपनी सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रमोशन में व्यस्त थीं, तब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह इंडस्ट्री के किसी व्यक्ति से शादी करने का विचार रखती हैं. इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'इस बारे में तो सब जानते हैं, और उनके इस जवाब पर अल्लू अर्जुन और दर्शक हंस पड़े. उस वक्त ही लोगों ने मान लिया कि रश्मिका का इशारा विजय देवरकोंडा की ओर था.
दोनों के करियर की बात करें तो...
रश्मिका मंदाना इस समय बॉलीवुड और साउथ दोनों ही इंडस्ट्री में व्यस्त हैं. वह जल्द ही आदित्य सरपोतदार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे कलाकार होंगे. यह फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होगी. इसके अलावा, उन्होंने कृति सेनन के साथ अपनी अगली फिल्म 'कॉकटेल 2' की शूटिंग भी पूरी कर ली है. वहीं, विजय देवरकोंडा को हाल ही में गौतम तिन्ननुरी की जासूसी थ्रिलर 'किंगडम' (2025) में देखा गया था, जिसमें उनके प्रदर्शन की खूब तारीफ हुई. फैंस अब बेसब्री से उनकी अगली फिल्म के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं.