Begin typing your search...

Bigg Boss 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कौन हैं Malti Chahar? शो में आएगा नया ट्विस्ट

मालती सिर्फ एक एक्ट्रेस या मॉडल नहीं हैं, बल्कि एक कंटेंट क्रिएटर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. वे अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फनी और रिलेटेबल कंटेंट बनाती हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आता है.

Bigg Boss 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कौन हैं Malti Chahar? शो में आएगा नया ट्विस्ट
X
( Image Source:  Instagram : maltichahar )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Oct 2025 7:51 AM

5 अक्टूबर के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. सलमान खान ने जहां कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई, वहीं इस बार किसी को घर से बेघर नहीं किया गया. यानी कोई एविक्शन नहीं हुआ। मेकर्स ने आखिरी वक्त में फैसला बदलते हुए इस हफ्ते का एविक्शन स्क्रैप कर दिया. इससे आठों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स अमाल मलिक, तन्या मित्तल, अश्वनीर कौर, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे, कुणिका सदानंद, ज़ैशान कादरी और नेहल चुडासमा सभी सेफ हो गए हैं. हालांकि शो में अब भी ड्रामा और तनाव जारी है. सलमान खान ने एपिसोड के दौरान अश्वनीर कौर को उनकी अर्रोगंट और रूड बिहेवियर के लिए फटकार लगाई.

वहीं दर्शकों के लिए सरप्राइज़ था एल्विश यादव की स्पेशल गेस्ट के रूप में एंट्री, जिन्होंने घरवालों से मजेदार बातचीत की और शो में एनर्जी भर दी. शो से जुड़ी ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिड-वीक एविक्शन की संभावना है. खबर है कि यह एविक्शन मृदुल तिवारी या नीलम गिरी में से किसी एक पर गिर सकता है. वहीं दूसरी ओर वाइल्डकार्ड एंट्रीज़ ने भी फैंस की दिलचस्पी बढ़ा दी है. शेहबाज बादेशा (शहनाज़ गिल के भाई) पहले ही घर में एंट्री कर चुके हैं. अब चर्चा है कि शो में दीपक चहर की बहन मालती चहर की एंट्री भी होने वाली है.

कौन हैं मालती चहर?

मालती चहर का नाम क्रिकेट और ग्लैमर दोनों से जुड़ा हुआ है. वे भारतीय क्रिकेटर दीपक चहर की बड़ी बहन हैं और अब बिग बॉस 19 में बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट आने को लेकर चर्चा में हैं. मालती का जन्म 15 नवंबर 1991 को आगरा (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. वे फिलहाल 33 साल की हैं. मालती बचपन से ही टैलेंटेड रही हैं और पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने मॉडलिंग में भी कदम रखा.

मॉडलिंग और मिस इंडिया तक का सफर

मालती ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. साल 2014 में वे मिस इंडिया फाइनलिस्ट बनी और मिस नॉर्दर्न रीजन पेंजट में रनर-अप रही. इसके बाद उन्होंने कई एडवरटाइजिंग काम्पैग्न्स और फोटोशूट में काम किया. IPL के दौरान वे अचानक सुर्खियों में आईं, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मैच के दौरान कैमरा उन पर फोकस हुआ. उनकी स्माइल और स्टाइल ने लोगों का दिल जीत लिया और वे रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं.

एक्टिंग करियर और फिल्में

मालती चहर ने 2018 में फिल्म 'जीनियस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वे 'इश्क पश्मीना' (2023) में लीड रोल में नजर आईं, जिसमें उनके साथ भाविन भानुशाली थे. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. इसके अलावा, वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी एक फिल्म में नजर आ चुकी हैं. मालती ने कई म्यूजिक वीडियोज़, जैसे 'साडा जलवा', में भी काम किया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आया.

मल्टी-टैलेंटेड पर्सनालिटी

मालती सिर्फ एक एक्ट्रेस या मॉडल नहीं हैं, बल्कि एक कंटेंट क्रिएटर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. वे अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फनी और रिलेटेबल कंटेंट बनाती हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आता है. उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे अपने भाई दीपक चहर से जुड़ी मजेदार पोस्ट्स और मीम्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने IPL 2025 के दौरान दीपक को 'कटप्पा' कहकर ट्रोल किया था, जो खूब वायरल हुआ था.

भाई के लिए स्पेशल बॉन्ड

मालती और दीपक चहर का भाई-बहन वाला रिश्ता बेहद खास है. IPL के दौरान मालती हमेशा अपने भाई के मैच देखने स्टेडियम में मौजूद रहती हैं। वे दीपक की सबसे बड़ी चीयरलीडर हैं. दिलचस्प बात यह रही कि हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में दीपक चहर खुद स्टेज पर पहुंचे और बहन मालती को बिग बॉस हाउस में सपोर्ट करते हुए देखा गया.

salman khanbigg boss 19
अगला लेख