Begin typing your search...

चुनाव था तो Use किए, दूसरी लड़की के साथ होटल गए, अब तो पवन सिंह के घर से मेरी लाश ही...भोजपुरी स्टार के घर के बाहर बवाल! Video

पवन सिंह की निजी जिंदगी फिर से सुर्खियों में आ गई है. रविवार को उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने लखनऊ स्थित उनके घर के बाहर ऐसा हाई-वोल्टेज ड्रामा किया, जिसे देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उनकी पत्नी उन तरह-तरह का दावा कर रही है और रोती-बिलखती भी नजर आ रही हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव पर अपने दर्द और पति पर लगाए गए आरोपों का भी खुलासा किया.

चुनाव था तो Use किए, दूसरी लड़की के साथ होटल गए, अब तो पवन सिंह के घर से मेरी लाश ही...भोजपुरी स्टार के घर के बाहर बवाल! Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Oct 2025 8:47 PM IST

Pawan Singh Wife Jyoti singh Drama in Lucknow: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह की निजी जिंदगी फिर से सुर्खियों में आ गई है. रविवार को उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने लखनऊ स्थित उनके घर के बाहर ऐसा हाई-वोल्टेज ड्रामा किया, जिसे देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उनकी पत्नी उन तरह-तरह का दावा कर रही है और रोती-बिलखती भी नजर आ रही हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव पर अपने दर्द और पति पर लगाए गए आरोपों का भी खुलासा किया.

जिसमें उन्होंने ये भी कहा कि पवन सिंह को किसी और लड़की के साथ होटल में पकड़े थे लेकिन हम खुलासा नहीं कर सकते हैं क्योंकि हम उनकी पत्नी है. ज्योति सिंह जब अपने पति से मिलने उनके लखनऊ स्थित घर पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर पहले से ही पुलिसकर्मी तैनात हैं. यह नजारा देखकर ज्योति सन्न रह गईं और उन्होंने तुरंत लाइव वीडियो शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, 'जिस घर में मैं पत्नी बनकर आई थी, वहीं आज पुलिस मेरा इंतजार कर रही थी.'

पति ने दर्ज कराई FIR, पत्नी बोलीं- ये कैसा इंसाफ है?

लाइव वीडियो में ज्योति ने दावा किया कि पवन सिंह ने उनके खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है. रोते हुए उन्होंने कहा, 'मैं पत्नी बनकर यहां आई थी, और अब पुलिस मुझे थाने ले जाने आई है. जनता ही बताए कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा? जब पुलिसकर्मी उन्हें थाने चलने को कह रहे थे, तो ज्योति ने हाथ जोड़कर विनती की. उन्होंने कहा कि बार-बार उन्हें 'बेइज्जत' किया जा रहा है. महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि थाना प्रभारी ने सुरक्षा कारणों से बुलाया है, लेकिन ज्योति ने कहा कि उनका केस सिर्फ भरण-पोषण (Maintenance) से जुड़ा है, कोई मारपीट या मर्डर का केस नहीं.

भावनाओं के उफान में की धमकी

ज्योति ने लाइव वीडियो में कहा, 'अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो इसी घर में जहर खाकर मर जाऊंगी, मेरी लाश यहीं से जाएगी.' यह बयान सुनते ही मौके पर मौजूद लोग सकते में आ गए. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ज्योति ने अपने वकील से बातचीत में बताया कि थाना प्रभारी उन्हें धमका रहे हैं कि थाने नहीं जाएंगी तो झूठा केस बनाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ अपने अधिकार के लिए आई थी, लेकिन मुझे डराया जा रहा है.'

पति पर धोखा देने का आरोप

ज्योति ने पवन सिंह पर आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान उन्होंने उनका साथ लिया, लेकिन चुनाव खत्म होने के 20 दिन बाद वह किसी दूसरी लड़की को होटल में ले गए. उन्होंने कहा, “क्या मैं ये सब बर्दाश्त करूं? वो समाज की सेवा करते हैं, लेकिन अपनी पत्नी के साथ धोखा किया.'

कब हुई थी पवन और ज्योति की शादी?

पवन और ज्योति की शादी 5 मार्च 2018 को हुई थी. शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन समय के साथ विवाद बढ़ गया. मामला अब अदालत में लंबित है. सोशल मीडिया पर यह मामला ट्रेंड कर रहा है. पवन सिंह और ज्योति के फैंस में बहस छिड़ी है. कई लोग पवन सिंह से अपील कर रहे हैं कि अब मामले को और बढ़ाने के बजाय तलाक या समझौते का रास्ता अपनाया जाए.

अगला लेख