Bigg Boss 19 के इतिहास का सबसे घटिया Weekend Ka Vaar! होस्ट Salman Khan पर भड़क पड़े दर्शक, कहा- नशे में हो
इस 'वीकेंड का वार' में सलमान ने बसीर अली, अमाल खान और शहबाज को जमकर सपोर्ट किया. लेकिन उनके इस रवैये से कई दर्शक खुश नहीं हुए. दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इस एपिसोड को 'बिग बॉस' के इतिहास का सबसे खराब 'वीकेंड का वार' मान रहा है.

'बिग बॉस 19' हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दे रहा है. शो में हर हफ्ते कुछ न कुछ नया ड्रामा देखने को मिलता है, जो दर्शकों का ध्यान खींचता है. बीते शनिवार को हुए 'वीकेंड का वार' एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स को उनके व्यवहार और खेल के लिए निशाने पर लिया. इस बार सलमान ने कुनिका सदानंद, अशनूर कौर और नेहल चुडासमा को खास तौर पर आड़े हाथों लिया. इसके अलावा जीशान कादरी और अभिषेक बजाज भी सलमान की टिप्पणियों से नहीं बच पाए.
सलमान ने नेहल चुडासमा को समझाने की कोशिश की कि वह तान्या की निजी जिंदगी को लेकर इतनी जुनूनी क्यों है. उन्होंने नेहल और तान्या को एक-दूसरे के सामने खुलकर अपनी बात रखने का मौका भी दिया, ताकि दोनों के बीच का विवाद सुलझ सके. लेकिन दर्शकों का मानना है कि इस मौके पर तान्या ने फिर से 'विक्टिम कार्ड' खेला और अपनी बात को इस तरह पेश किया कि वह निर्दोष लगे. दूसरी तरफ, नेहल इस पूरे मामले में अपनी बात को मजबूती से रखने में नाकाम रही और चुपचाप बैठी रही.
सलमान ने किया पक्षपात
इस 'वीकेंड का वार' में सलमान ने बसीर अली, अमाल खान और शहबाज को जमकर सपोर्ट किया. लेकिन उनके इस रवैये से कई दर्शक खुश नहीं हुए. दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इस एपिसोड को 'बिग बॉस' के इतिहास का सबसे खराब 'वीकेंड का वार' मान रहा है. सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर आधे से ज्यादा फैंस ने सलमान खान पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सलमान कुछ कंटेस्टेंट्स के प्रति ज्यादा नरम रवैया अपनाते हैं, जबकि कुछ को बेवजह निशाना बनाते हैं. इस वजह से इस बार का 'वीकेंड का वार' विवादों में घिर गया और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
बीते एपिसोड पर कई दर्शकों के रिएक्शन आएं है. एक यूजर ने कहा, 'आज के वीकेंड का वार ने साबित कर दिया कि सलमान एपिसोड देखते ही नहीं - मेकर्स जो भी उन्हें खिलाते हैं, बस भौंकते रहते हैं. BB19 अभिषेक बजाज शो.'
दूसरे ने कहा, 'बिग बॉस के इतिहास में ये अब तक का सबसे घटिया वीकेंड का वार था. दर्शक पागल हो गए थे, और कंटेस्टेंट्स पूरी तरह से बेवकूफ़ बन गए थे.'
This was by far the WORST Weekend Ka Vaar in Bigg Boss history. The audience was driven insane, and the contestants were completely gaslighted.#Biggboss19 #bb19 #biggboss
— Jeevika Singh (@Jeevikas40) October 4, 2025
एक ने कहा, '#BiggBoss19 के मेकर्स ने माफ़ी मांगी है क्योंकि उन्होंने नशे में धुत #SalmanKhan को आज वीकेंड का वार होस्ट करने दिया। वो अपने होश में नहीं हैं और झूठी बातें फैला रहे हैं.'
एक अन्य ने तान्या मित्तल ट्रोल करते हुए कहा है, 'तान्या मित्तल, जिन्होंने अपने लिए एक साम्राज्य बनाया, जो दुबई गईं, कह रही हैं कि वह बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान के सामने शाम 6 बजे के बाद कभी घर से बाहर नहीं आईं.'
वहीं एक अन्य ने अमाल मलिक के लिए कहा, 'ये नेपो किड किसी को भी बेधड़क गाली दे सकता है, बेइज़्ज़ती कर सकता है, लेकिन जैसे ही कोई जवाब देता है, सलमान खान वीकेंड का वार में अपने 'नेपो प्रोडक्ट' का बचाव करने आ जाते हैं. पक्षपात की हद अविश्वसनीय है! मेकर्स, नेपोटिज़्म के लिए अपना ही शो बर्बाद कर रहे हो.'
कुनिका को दी नसीहत
हालांकि कुछ लोग शो के सपोर्ट में आएं है. जिन्होंने इस वीकेंड के वार को क्लासिक और अब तक सबसे बेस्ट बताया. 'बिग बॉस 19' के इस 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने कुनिका सदानंद को कड़ी फटकार लगाई. सलमान ने कुनिका को डांटते हुए साफ तौर पर कहा कि हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच हुई तीखी बहस और लड़ाई की जिम्मेदारी पूरी तरह से कुनिका पर है. सलमान ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और कुनिका से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा. सलमान ने सबसे पहले अमाल मलिक की ओर रुख किया और उनसे पूछा कि आखिर उन्होंने टास्क के दौरान क्या कहा था, जिसने विवाद को जन्म दिया. इस पर कुनिका ने तुरंत अपनी बात रखने की कोशिश की और जोर देकर कहा कि जो बयान अमाल ने बताया, वह उनका नहीं था. कुनिका ने अपनी सफाई देने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने उन्हें बीच में ही टोक दिया और सख्त लहजे में चुप रहने को कहा.
दर्शक सोचने पर मजबूर
सलमान ने कुनिका को नसीहत देते हुए कहा, 'कुनिका, तुम्हारी इज्जत तुम्हारे अपने हाथों में है. तुम बार-बार एक ही तरह की गलतियां दोहरा रही हो, जो तुम्हें नहीं करनी चाहिए. अब समय आ गया है कि तुम अपने व्यवहार में थोड़ी समझदारी और मैच्योरिटी लाओ.' सलमान का यह सख्त रवैया देखकर कुनिका चुप हो गईं, और यह पल एपिसोड का एक अहम हिस्सा बन गया. सलमान की इस टिप्पणी ने न केवल कुनिका को बल्कि बाकी कंटेस्टेंट्स को भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि उन्हें अपने व्यवहार और खेल पर ध्यान देना होगा। यह लम्हा दर्शकों के बीच भी खूब चर्चा में रहा.