Begin typing your search...

15 से 30 अक्टूबर तक हो सकती है Katrina Kaif की डिलीवरी? Sunny Kaushal ने कहा- नर्वस है कौशल परिवार

पिछले महीने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी. दोनों ने एक ब्लैक एंड व्हाइट पोलरॉइड फोटो शेयर की थी, जिसमें वे बेहद खुश नज़र आ रहे थे. अब सनी कौशल ने खुलासा किया है कि पूरा कौशल परिवार नर्वस है

15 से 30 अक्टूबर तक हो सकती है Katrina Kaif की डिलीवरी? Sunny Kaushal ने कहा- नर्वस है कौशल परिवार
X
( Image Source:  Instagram : katrinakaif )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 Oct 2025 8:26 AM

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत और इमोशनल फेज वह पहले बच्चे का स्वागत करेंगे. हाल ही में विक्की के छोटे भाई और एक्टर सनी कौशल ने अपनी भाभी कैटरीना की प्रेग्नेंसी (गर्भावस्था) को लेकर खुलकर बात की. शनिवार रात मुंबई में ऑर्गनाइज एक इवेंट में जब मीडिया ने सनी से पूछा कि क्या घर में सभी नए मेहमान के आने को लेकर एक्साइटेड हैं, तो सनी मुस्कुराते हुए बोले, 'सभी को बहुत खुशी है और थोड़ी नर्वसनेस भी है. अब बस उस दिन का इंतज़ार है जब बच्चा हमारे पास होगा.' उनका यह जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी मुस्कुरा उठे.

पिछले महीने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी. दोनों ने एक ब्लैक एंड व्हाइट पोलरॉइड फोटो शेयर की थी, जिसमें वे बेहद खुश नज़र आ रहे थे. कैटरीना तस्वीर में अपने बेबी बंप (baby bump) को प्यार से थामे थीं, वहीं विक्की उनके पास खड़े मुस्कुरा रहे थे. फोटो के कैप्शन में लिखा था, 'खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ, हम अपने जीवन के सबसे सुंदर अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं.' इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया और फैंस ने इस कपल पर प्यार की बौछार कर दी.

कैटरीना कैफ की ड्यू डेट और अनुमान

रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना थर्ड ट्रिमस्टर में हैं और उनके बच्चे के 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच जन्म लेने की संभावना है. हालांकि, इस कपल की ओर से डिलीवरी डेट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सूत्रों के मुताबिक, विक्की और कैटरीना चाहते हैं कि यह समय पूरी तरह प्राइवेट रहे और वे बच्चे के जन्म के बाद ही सार्वजनिक रूप से घोषणा करें. मज़ेदार बात यह है कि अगर बच्चा अक्टूबर के आख़िरी हफ्ते में पैदा होता है, तो उसका बर्थडे एक्ट्रेस अनन्या पांडे के बर्थडे वीकेंड से मेल खा सकता है.

कन्फर्म हो गई प्रेगनेंसी

कैटरीना की प्रेग्नेंसी की चर्चा पहली बार जुलाई 2025 में शुरू हुई थी, जब सोशल मीडिया पर विक्की और कैटरीना का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो मुंबई के एक फेरी पोर्ट का था, जहाँ दोनों छुट्टियों पर जाने से पहले स्पॉट किए गए थे. कैटरीना ने उस समय एक ओवरसाइज़्ड सफेद शर्ट और ढीली पैंट पहनी हुई थी और वे बहुत संभलकर चल रही थी. बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने लिखा, 'क्या वह प्रेग्नेंट हैं?. इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी और तब से ही फैंस इस खबर की पुष्टि का इंतज़ार कर रहे थे. जो अब कन्फर्म हो गई है.

Katrina Kaifbollywood
अगला लेख