Rj Mahvash और Samay Raina ने बनाया Dhanshree के जज़्बातों का मज़ाक, ऐसा रहा Yuzvendra Chahal का रिएक्शन
अब यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर धनश्री वर्सेज समय रैना और महवश के रूप में चर्चा में है. जहां एक ओर लोग इस वीडियो को मज़ाकिया एंटरटेनमेंट मान रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी की निजी ज़िंदगी पर तंज कसना सही नहीं है.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डांसर धनश्री वर्मा हाल के दिनों में लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. वह रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में दिखाई दे रही हैं, जहां वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ, खासकर अपने तलाक और रिश्ते को लेकर खुलकर बातें करती हैं. शो के दौरान उन्होंने कई बार इमोशनल पलों में अपने एक्स-पति, भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बारे में बात की और कहा कि भले ही उनका रिश्ता खत्म हो गया हो, लेकिन उन्हें हमेशा उनकी चिंता रहेगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार लेकिन विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें कॉमेडियन समय रैना और आरजे महवश (जिन्हें लोग चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बता रहे हैं) साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दोनों ने हंसी-मज़ाक के अंदाज़ में बातचीत की, लेकिन कई लोग मानते हैं कि ये बातचीत धनश्री वर्मा पर अप्रत्यक्ष कटाक्ष थी.
वीडियो की शुरुआत में महवश कहती हैं कि उनका पसंदीदा अक्षर 'एम' है. इस पर समय रैना तुरंत कहते हैं- 'मेरा है यू, जेड (यूजी) यानी चहल के नाम के शुरुआती अक्षर, जिससे यह साफ हिंट मिलता है कि बातचीत चहल की ओर इशारा कर रही है. इसके बाद जब महवश उनसे पूछती हैं कि लाइफ में क्या चल रहा है?”, तो समय कहते हैं, 'बीच में बस मेरा 'राइज एंड फॉल' हो गया था, लेकिन अब सब ठीक है. बस पहले दो महीने में थोड़ा इश्यू था.' यह लाइन लोगों को सीधे धनश्री के बयान की याद दिलाती है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शादी के सिर्फ़ दो महीने बाद ही चहल ने उन्हें धोखा दिया.
अपने शुगर डैडी खुद बनो
वीडियो में आगे बढ़ते हुए, समय और महवश के बीच एक बातचीत होती है समय पूछते हैं, '8 करोड़ का आधा क्या होता है?. महवश जवाब देती हैं, '4 करोड़. लोगों ने इसे धनश्री को कथित 4 करोड़ रुपये की एलिमनी से जोड़कर देखा. इसके अलावा, समय ने वीडियो में जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर लिखा था- Be Your Own Sugar Daddy' (अपने शुगर डैडी खुद बनो). दिलचस्प बात यह है कि तलाक के बाद चहल ने भी ऐसी ही टी-शर्ट पहनकर एक पोस्ट डाली थी, जिससे दर्शकों ने इसे सीधा-सीधा मजाक समझा.
युजवेंद्र चहल का रिएक्शन
वीडियो में समय एक जगह कहते हैं, 'चलो पॉडकास्ट करते हैं.' यह भी धनश्री के शो ‘राइज एंड फॉल’ की ओर इशारा माना गया, जहां वह अक्सर अपने रिलेशनशिप के अनुभवों पर बात करती हैं. वीडियो शेयर करते हुए समय ने कैप्शन में लिखा, 'पॉडकास्ट करने में मेरी फट गई @rj.mahvash?!.' इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें वह युजवेंद्र चहल के साथ वीडियो कॉल पर नज़र आ रहे थे. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'लव यू, मेरे शुगर डैडी.' चहल ने भी इस मजाकिया पोस्ट पर हंसते हुए रिएक्ट किया और लिखा, 'एक और केस के लिए तैयार रहो @maisamayhoon #4cr,' उनकी इस प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया कि वह भी इस मज़ाक में शामिल हैं और उन्होंने इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिया है.
इमोशनल हुई धनश्री
जहां सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर मीम्स बना रहे हैं, वहीं धनश्री वर्मा शो में अपने अतीत को लेकर काफी इमोशनल नज़र आ रही हैं. एक एपिसोड में उन्होंने अर्जुन बिजलानी से कहा, 'हमारी शादी लव और अरेंज दोनों थी. अगस्त में रोका हुआ और दिसंबर में शादी. लेकिन शादी के बाद मैंने रिश्ते में कुछ बदलाव महसूस किए. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें चहल की हमेशा चिंता रहेगी, चाहे वह उनके साथ हों या नहीं.'