परफेक्ट शादी का नाटक कर रहे थे Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma, कहा- रोज के झगड़ों ने थका दिया था
पॉडकास्ट होस्ट राज शमानी से बातचीत में चहल ने साफ कहा कि उनकी शादी लंबे समय से परेशानियों में घिरी हुई थी. उन्होंने कहा, 'काफी समय से चीज़ें ठीक नहीं चल रही थी. लेकिन हम तब तक किसी को कुछ नहीं बताना चाहते थे.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आखिरकार अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने के पीछे की वजहों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है. एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में उन्होंने बड़े ही इमोशनल और सच्चे अंदाज़ में अपने टूटे रिश्ते के बारे में बात की. इस साल की शुरुआत में चहल और धनश्री के अलगाव की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया था. सोशल मीडिया पर दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था हंसते, मुस्कराते और एक आदर्श कपल की तरह ज़िंदगी जीते हुए. लेकिन अब चहल ने खुद बताया कि पर्दे के पीछे बहुत कुछ ऐसा चल रहा था जो बाहर से दिखाई नहीं देता था.
पॉडकास्ट होस्ट राज शमानी से बातचीत में चहल ने साफ कहा कि उनकी शादी लंबे समय से परेशानियों में घिरी हुई थी. उन्होंने कहा, 'काफी समय से चीज़ें ठीक नहीं चल रही थी. लेकिन हम तब तक किसी को कुछ नहीं बताना चाहते थे जब तक हम खुद किसी फैसले पर नहीं पहुंच जाते.' चहल का मानना था कि जब तक किसी रिश्ते को एक मौका दिया जा सकता है, तब तक देना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों ने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी थी जो बार-बार टकराव की वजह बनती रही.
अच्छी शादी का कर रहे थे दिखावा
जब चहल से पूछा गया कि क्या वह सोशल मीडिया पर एक खुशहाल रिश्ते का दिखावा कर रहे थे, तो उन्होंने बड़ी ईमानदारी से सिर हिलाकर हां कहा. उन्होंने बताया, 'हम सोशल मीडिया पर एक आम जोड़े की तरह ही थे. अंदर क्या चल रहा था, वो हम ही जानते थे. हम ये उम्मीद करते थे कि शायद चीज़ें बेहतर हो जाएं.' इस जवाब से यह साफ हो गया कि वह इस रिश्ते को लेकर पूरी तरह गंभीर थे और अंतिम समय तक उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी थी.
छोटी-छोटी बातों पर हुई लड़ाई
चहल ने आगे बताया कि उनके और धनश्री के स्वभाव बहुत अलग थे. कभी-कभी लोगों के नेचर नहीं मिलते और जब समय भी नहीं हो, तो बातें और बिगड़ जाती हैं. मैं अपने मैचों में बिज़ी था, वो भी अपने काम में, दोनों की दुनियाएं अलग थी. उन्होंने कहा कि दो साल तक लगातार छोटी-छोटी बातों पर बहस और मतभेद चलते रहे और जब ये चीज़ें रोज़मर्रा का हिस्सा बनने लगती हैं, तो इंसान टूटने लगता है. जब रोज़-रोज़ ऐसा होने लगे ना, तो इंसान थक जाता है, फिर वो सोचता है कि अब छोड़ देना ही बेहतर है.'
धनश्री के बाद जुड़ा महवश से नाम
चहल ने शादी के अनुभव पर बोलते हुए कहा, 'शादी एक समझौता होती है, जहां दोनों को मिलकर चलना पड़ता है लेकिन जब दोनों की रफ्तार अलग हो, तो साथ चलना मुश्किल हो जाता है.' यह कहकर उन्होंने इशारा किया कि भले ही इरादे अच्छे हों, लेकिन अगर आपसी समझ न हो तो रिश्ता निभाना आसान नहीं होता. धनश्री से अलग होने के बाद, चहल का नाम अब रेडियो जॉकी महवश अमायरा के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों की सोशल मीडिया पर हल्की-फुल्की बातचीत और साथ देखे जाने की खबरें चर्चा में हैं. हालांकि इस बारे में चहल ने अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं कहा है.