बार-बार गलत हो रहा है....लंदन एयरपोर्ट से चोरी हुआ Urvashi Rautela का डायर बैग, एक्ट्रेस ने लगाई यूके पुलिस से गुहार
यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला का कोई कीमती सामान चोरी हुआ हो. 2023 में उन्होंने दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका 24 कैरेट सोने का iPhone चोरी हो गया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह है उनका लग्जरी बैग चोरी हो जाना. उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए बताया कि जब वह मुंबई से लंदन के लिए यात्रा कर रही थीं, तो लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर उनका कीमती बैग बेल्ट से चोरी हो गया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर डायर ब्राउन बैग की तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि यह घटना विंबलडन चैंपियनशिप के दौरान हुई. उन्होंने अपनी फ्लाइट टिकट और बैग की स्लिप भी पोस्ट की, जिससे यह साबित किया जा सके कि बैग उन्हीं का था.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सहन किया गया अन्याय, बार-बार अन्याय होता है #विंबलडन के दौरान मुंबई से @एमिरेट्स की उड़ान के बाद @gatwickairport पर हमारा @wimbledon @dior ब्राउन बैगेज बेल्ट से चोरी हो गया. बैगेज टैग और टिकट ऊपर है. कृपया इसे वापस पाने में तत्काल मदद करें.' इसके साथ ही उर्वशी ने यूके पुलिस और एमिरेट्स एयरलाइन्स को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई. उन्होंन #PlatinumEmiratesMember’ और ‘#GatwickAirportPolice’ जैसे हैशटैग भी इस्तेमाल किए.
सोशल मीडिया पर मज़ेदार प्रतिक्रियाएं
उर्वशी की इस शिकायत पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने मज़ेदार कमेंट्स किए. एक यूज़र ने लिखा, 'विंबलडन से लौटते हुए सामान खोने वाली पहली भारतीय.' दूसरे ने मज़ाक में पूछा उम्मीद है आपके लैब्राडोर सुरक्षित होंगे?.' एक और यूज़र ने चुटकी लेते हुए कहा, 'पहले उनका आईफोन चोरी हुआ था, अब डायर बैग.'
पहले भी हो चुकी है चोरी
यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला का कोई कीमती सामान चोरी हुआ हो. 2023 में उन्होंने दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका 24 कैरेट सोने का iPhone चोरी हो गया था. उस समय भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मदद मांगी थी और अहमदाबाद स्टेडियम को टैग किया था.
वायरल था विंबलडन में लुक
हाल ही में उर्वशी ने विंबलडन चैंपियनशिप के महिला एकल फाइनल में शिरकत की थी, जहां उनके स्टाइलिश लुक ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने आइवरी रंग की मिडी-लेंथ ड्रेस पहनी थी, जिसमें कोर्सेट स्टाइल की चोली थी। लेकिन सबसे खास बात थी उनका हर्मीस ब्रांड का हैंडबैग, जिसे उन्होंने चार अलग-अलग रंग की "लाबुबू" डॉल्स से सजाया था. उर्वशी रौतेला को आखिरी बार तेलुगू फिल्म डाकू महाराज में देखा गया था, जिसमें उन्होंने मशहूर एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के साथ स्क्रीन शेयर की थी.