वो इस लायक है.... Vikrant Massey और Rani Mukerji जीतेंगे इस बार नेशनल अवार्ड?
इस साल होने वाले नेशनल अवार्ड के लिए दो दावेदार के नाम सामने आया है विक्रांत मैसी और 90 के दशक की सबसे बड़ी स्टार रानी मुखर्जी. रिपोर्ट के मुताबिक जहां रानी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिल सकता है. वहीं विक्रांत अपनी 12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर चुने जाएंगे. हालांकि बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में दो और एक्ट्रेस का भी नाम शामिल है जो अब तक रिवील नहीं हुआ है.

देश के सबसे बड़े फिल्म सम्मान यानी नेशल फिल्म अवार्ड्स की अनाउंसमेंट अब किसी भी समय हो सकती है. इस बीच मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी इस बार के अवॉर्ड्स की सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म '12वीं फेल' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिल सकता है. सीनियर जर्नलिस्ट सुभाष के झा ने एक भरोसेमंद सूत्र के हवाले से लिखा है कि विक्रांत का नाम लगभग तय है.
उन्होंने फिल्म में जो मेहनत और सच्चाई दिखाई है, वो नेशनल अवार्ड के लायक है.' विक्रांत खुद भी इस अवॉर्ड को लेकर इमोशनल हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'जब मैं छोटा था, तभी से सपना था कि एक दिन मुझे राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। ये हर एक्टर के लिए सबसे बड़ा सम्मान होता है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इस फिल्म में पूरी मेहनत की है. मुझे उम्मीद है कि फिल्म, डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा और मुझे तीनों को अवॉर्ड मिलेगा.'
रानी मुखर्जी भी टॉप कंटेंडर
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में उनके दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक, रानी का परफॉर्मेंस बेहद इमोशनल और दमदार रहा, जिसने जूरी को प्रभावित किया है. हालांकि रानी के साथ-साथ साउथ की दो मशहूर एक्ट्रेस भी इस रेस में हैं, लेकिन रानी की भूमिका को सबसे प्रभावशाली बताया जा रहा है. रानी ने अपने करियर में अब तक लगभग 40 फिल्मों में काम किया है. इनमें हिंदी और बंगाली फिल्में शामिल हैं. उनकी पहली फिल्म 1996 में बंगाली फिल्म 'बियेर फूल' थी, जिसमें उन्होंने सपोर्टिव भूमिका निभाई थी. उनकी पहली हिंदी फिल्म 1997 में 'राजा की आएगी बारात' थी. इसके बाद उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' (1998), 'साथिया' (2002), 'हम तुम' (2004), 'युवा' (2004), 'वीर-ज़ारा' (2004), 'ब्लैक' (2005), 'नो वन किल्ड जेसिका' (2011), 'मर्दानी' (2014), 'हिचकी' (2018), और 'मिसेज चैटर्जी'.'
कोई आधिकारिक घोषणा नहीं
ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी तक राष्ट्रीय पुरस्कारों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. ये सब रिपोर्ट्स और सूत्रों पर आधारित हैं. लेकिन इससे विक्रांत और रानी के फैंस के बीच उत्साह जरूर बढ़ गया है. आमतौर पर ये पुरस्कार हर साल अगस्त से अक्टूबर के बीच घोषित किए जाते हैं, और समारोह नई दिल्ली में होता है, जहां भारत के राष्ट्रपति द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया जाता है.
आने वाले प्रोजेक्ट्स
विक्रांत मैसी अब अपनी अगली फिल्म 'व्हाइट' में दिखाई देंगे, जिसमें वह गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा वह शनाया कपूर के साथ फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में भी नजर आएंगे. रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' की अनाउंसमेंट हो चुकी है और फिल्म पर काम चल रहा है. साथ ही चर्चा है कि वह शाहरुख खान की अगली फिल्म 'किंग' में भी दिखाई देंगी, लेकिन इसकी पुष्टि अभी बाकी है.