Begin typing your search...

Elvish Yadav का नया कदम, यूट्यूबर से बने एक्टर, भोपाल में शुरू की पहली ओटीटी सीरीज़ की शूटिंग!

हाल ही में, 27 जुलाई को, एल्विश ने करण कुंद्रा के साथ मिलकर रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीज़न 2 जीता. अब उनके एक्टिंग डेब्यू की खबरें सामने आ रही है. भोपाल में अपनी पहली ओटीटी सीरीज़ की शूटिंग के साथ, एल्विश एक बार फिर चर्चा में हैं. हर कोई यह देखने को बेसब्री इंतजार में है.

Elvish Yadav का नया कदम, यूट्यूबर से बने एक्टर, भोपाल में शुरू की पहली ओटीटी सीरीज़ की शूटिंग!
X
( Image Source:  Instagram : elvish_yadav )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 31 July 2025 1:16 PM IST

यूट्यूबर से रियलिटी स्टार बने एल्विश यादव अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं. अपने मज़ेदार वीडियोज़ और शार्प कॉमेडी के लिए मशहूर एल्विश ने भोपाल में अपनी पहली ओटीटी सीरीज़ की शूटिंग शुरू कर दी है. यह उनके करियर का एक बड़ा और नया कदम है. उनके पास पहले से ही लाखों ऑनलाइन फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें बहुत सारा प्यार करते हैं. एल्विश लंबे समय से डिजिटल कंटेंट से आगे बढ़कर कुछ नया करना चाहते थे.

एक सोर्स ने बताया कि यह ओटीटी प्रोजेक्ट उनके सपनों को पूरा करने वाला है. वे भोपाल में शूटिंग कर रहे हैं और इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. हालांकि एल्विश पहले कई म्यूज़िक वीडियोज़ में नज़र आ चुके हैं, जो रिलीज़ होते ही हिट हो गए थे, लेकिन एक पूरी सीरीज़ में काम करना उनके लिए नई चुनौती है. फैंस बेसब्री से देखना चाहते हैं कि क्या वे इस नए रोल में भी अपनी छाप छोड़ पाएंगे.

'एक और ट्रॉफी हमारी झोली में!

हाल ही में, 27 जुलाई को, एल्विश ने करण कुंद्रा के साथ मिलकर रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीज़न 2 जीता. यह एक ऐसा शो था जिसमें सेलिब्रिटीज़ खाना बनाने के साथ-साथ हंसी-मज़ाक भी करते थे. जीत के बाद एल्विश ने ट्वीट कर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया और कहा, 'एक और ट्रॉफी हमारी झोली में! आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद. मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश और आभारी हूँ.' इससे पहले, साल की शुरुआत में खबरें आई थी कि एल्विश को 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए अप्रोच किया गया था. फैंस इस खबर से बहुत एक्साइटेड थे, लेकिन बाद में शो का सीज़न कथित तौर पर रद्द हो गया, जिससे कई लोग निराश हुए.

क्या चल पाएगा एक्टिंग का सिक्का?

अब, भोपाल में अपनी पहली ओटीटी सीरीज़ की शूटिंग के साथ, एल्विश एक बार फिर चर्चा में हैं. हर कोई यह देखने को बेसब्री इंतजार में है कि क्या वे एक्टिंग की दुनिया में भी वही जादू बिखेर पाएंगे, जो उन्होंने यूट्यूब और रियलिटी टीवी पर दिखाया. एल्विश को सुर्खियों में बने रहने का हुनर अच्छे से आता है, और अब समय बताएगा कि क्या वे इस नए सफर में भी कामयाब होंगे!.

अगला लेख