Begin typing your search...

Surbhi Chandna ने Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari को बताया बकवास, कहा- बॉलीवुड का विनाश

वरुण धवन, जहान्वी कपूर और रोहित श्रॉफ स्टारर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने दर्शकों को हंसाने में कामयाब रही और कुछ लोगों को निराश भी किया। अब 'इश्कबाज' फेम सुरभि चंदना ने हाल ही में फिल्म देखी जिनके मुताबिक उन्हें यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई.

Surbhi Chandna ने Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari को बताया बकवास, कहा- बॉलीवुड का विनाश
X
( Image Source:  Instagram : officialsurbhic, X : @hourlyjanhvi )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 Oct 2025 11:47 AM

रोमांटिक कॉमेडी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को दर्शकों से ज़्यादातर पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिली हैं, लेकिन हर किसी की राय एक जैसी नहीं रही. टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने इस फिल्म को देखकर अपनी राय स्पष्ट रूप से शेयर की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. फिल्म में वरुण धवन, जहान्वी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है और यह 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. कई दर्शकों ने फिल्म के हल्के-फुल्के और एंटरटेनिंग अंदाज की तारीफ कीले.

लेकिन सुरभि चंदना की प्रतिक्रिया ने अब अलग वजह से सुर्खियां बटोरीं. सुरभि और उनके पति करण शर्मा मूवी डेट पर फिल्म देखने गए थे. फिल्म के इंटरवल के दौरान करण ने उनके साथ समोसा खाते हुए एक वीडियो बनाया और पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. सुरभि ने साद मूड में जवाब दिया, फिल्म का एकमात्र अच्छा हिस्सा ये समोसा. इसके बाद सुरभि ने करण का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे इस गंदगी में घसीटने के लिए मैं आपको दोषी ठहराती हूं'

फिल्म के दौरान सुरभि का रिएक्शन

जैसे ही फिल्म का ड्रामेटिक सीन आया जहां तुलसी (जहान्वी) सनी (वरुण) की ओर दौड़ती है सुरभि अपनी हताशा छिपा नहीं पाईं. करण द्वारा शेयर किए गए एक और वीडियो में वह चिल्लाती हुई सुनाई देती हैं- अरे… रुको, रुको! कोई इस फिल्म को अभी रोको.' करण ने वीडियो के साथ मज़ाकिया कैप्शन लिखा, 'बॉलीवुड का सामूहिक विनाश का नया हथियार.' सुरभि ने इसे री-पोस्ट करते हुए लिखा, 'हम बच गए.'

क्या है कहानी?

फिल्म की कहानी मजेदार और थोड़ी हटके है. सनी (वरुण धवन) और तुलसी (जहान्वी कपूर) पुराने प्रेमी रह चुके हैं. दोनों अब अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन हालात उन्हें फिर से एक साथ खड़ा कर देते हैं. दरअसल, उनके एक्स-पार्टनर्स – अनन्या (सान्या मल्होत्रा) और विक्रम (रोहित सराफ) शादी करने वाले हैं. सनी और तुलसी दोनों मिलकर उस शादी को तोड़ने का प्लान बनाते हैं. यानी कहानी कॉमेडी, शरारत और इमोशन्स का ऐसा मिक्स है जो आज के मॉडर्न रिलेशनशिप्स की उलझनों को हंसी-मजाक में दिखाती है.

'सनी संस्कारी...' 3.5 रेटिंग

'सनी संस्कारी...' क्रिटिक्स की तरफ से 3.5 रेटिंग मिली है, इसी के साथ यह दर्शकों को एवरेज पसंद आई है. जिसे वन टाइम वॉचिंग कहा जा सकता है. सैकनिल्क के मुताबिक, भारत में अपने पहले दिन लगभग 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं 'कांतारा चैप्टर 1' के रिलीज होने के बाद फिल्म ज्यादा कमाई की तरफ नहीं है.

bollywood
अगला लेख