इसकी जिम्मेदार प्रिया सचदेव है.....Karisma Kapoor की एक्स ननद Mandira Kapur Smith ने किए चौकानें वाले खुलासे
करिश्मा कपूर की एक्स नंद मंदिर कपूर ने हाल ही खुलासा किया है कि पूरा परिवार संजय और प्रिया की शादी के खिलाफ था. उन्होंने कहा कि वह कभी नहीं चाहती थी उनकी भाई की शादी करिश्मा से टूटे.

करिश्मा कपूर के एक्स दिवगंत और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत के बाद अब कपूर परिवार का विवाद और गहराता जा रहा है. विरासत और पारिवारिक मतभेदों को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं. अब संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर स्मिथ ने चुप्पी तोड़ते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने भाई की शादी, करिश्मा कपूर से अलगाव और उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को लेकर खुलकर बातें की. जर्नलिस्ट विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में मंदिरा कपूर स्मिथ ने बताया कि संजय कपूर और करिश्मा कपूर (लोलो) की शादी पहले काफी खुशहाल थी.
उन्होंने कहा, 'लोलो और मेरा भाई एक-दूसरे के साथ बहुत खुश थे. कियान (उनका बेटा) का जन्म हुआ था और मेरा भाई अपने बच्चों को लेकर बेहद इमोशनल था.' लेकिन इसी बीच, मंदिरा के मुताबिक, प्रिया सचदेव उनके भाई की जिंदगी में आईं और सब कुछ बदल गया. उन्होंने कहा, 'मैंने पहली बार उनके बारे में तब सुना जब वे एक फ्लाइट में मिले थे. मुझे यह रिश्ता बिल्कुल भी पसंद नहीं था. मुझे लगता है किसी औरत का उस वक्त किसी शादीशुदा आदमी के करीब आना, जब उसकी पत्नी ने अभी-अभी बच्चा जन्म दिया हो, बेहद गलत है. किसी का घर तोड़ना या किसी खुशहाल परिवार में दरार डालना इंसानियत नहीं है.'
परिवार भी था इस रिश्ते के खिलाफ
मंदिरा ने बताया कि उनके पिता और पूरा परिवार संजय और प्रिया के रिश्ते को मंज़ूर नहीं करता था. पापा ने साफ कहा था कि संजय कभी प्रिया से शादी नहीं करेगा. उन्होंने कहा था, ‘मैं उसका चेहरा भी नहीं देखना चाहता.' पूरा परिवार उसके खिलाफ था. मैं सिर्फ इसलिए चुप रही क्योंकि मैं अपने भाई से प्यार करती थी.' उन्होंने बताया कि संजय और प्रिया की शादी (2017) में न तो वह खुद शामिल हुईं और न ही उनकी बहन. हम दोनों ने उस शादी में जाना सही नहीं समझा. पापा ने कहा था, 'शादी मत करना और बच्चे मत पैदा करना.'
मंदिरा को है आजतक पछतावा
मंदिरा कपूर स्मिथ ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें आज भी इस बात का पछतावा है कि उस कठिन वक्त में वह करिश्मा कपूर के साथ नहीं खड़ी हो पाईं. हम उस समय बात नहीं कर रहे थे. मुझे लगता है वह मुझसे नाराज़ थी और मुझे इसका अफ़सोस है. लोलो मेरी बहुत करीबी दोस्त थी. मुझे उसके साथ खड़ा होना चाहिए था, लेकिन मैं नहीं थी.'
संजय कपूर की मौत ने झकझोर दिया
12 जून 2025 को लंदन के विंडसर गार्ड्स पोलो क्लब में एक दुखद घटना के दौरान संजय कपूर का निधन हो गया. क्वींस कप के सेमीफाइनल में खेलते समय उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिसने उनके गले या मुंह में डंक मार दिया. इस डंक से उन्हें गंभीर एलर्जी (allergic reaction) हुई और इसके कारण दिल का दौरा (heart attack) पड़ गया. वह मौके पर ही गिर पड़े और 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. संजय कपूर के परिवार में उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर और उनका बेटा अजारियस कपूर हैं, जो दिसंबर 2018 में पैदा हुआ और अब 6 साल का है. उनकी पहली पत्नी, एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से उनके दो बच्चे समायरा और कियान हैं.