ऐसे पड़ा था Karisma Kapoor का नाम लोलो, प्यार में टूटा तीन बाार दिल, ऑनस्क्रीन किसिंग सीन ने खूब लूटी थी महफिल
करिश्मा और अजय ने साथ में कई फिल्मों में काम किया, जैसे 'जिगर', 'सुहाग', और 'शक्तिमान'. सेट पर साथ वक्त बिताने के दौरान दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई, और फिर उनके अफेयर की अफवाहें उड़ने लगी. अजय और करिश्मा ने कभी अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया.

करिश्मा कपूर, जिन्हें प्यार से 'लोलो' कहा जाता है, 90 के दशक की एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं. वो कपूर परिवार की पहली महिला थीं जिन्होंने फिल्मों में काम करके बड़ी कामयाबी हासिल की. करिश्मा ने अपनी एक्टिंग के दम पर तो नाम कमाया ही, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही.
आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे अनसुने और रोचक किस्से जो शायद बहुत कम लोग जानते हैं. करिश्मा का एक्टिंग में आना आसान नहीं था. उनके परिवार में लड़कियों का फिल्मों में काम करना पसंद नहीं किया जाता था. लेकिन करिश्मा ने सबकी सोच के खिलाफ जाकर फिल्मी दुनिया में कदम रखा और साबित किया कि वो एक टैलेंटेड कलाकार हैं.
इस फिल्म से मिली सफलता
करिश्मा ने जब फिल्मों में काम शुरू किया, तब करीना कपूर बहुत छोटी थी. करीना हमेशा करिश्मा को देखकर प्रेरित होती थी और बाद में उन्होंने भी बॉलीवुड में शानदार एंट्री की. करिश्मा की पहली फिल्म 'प्रेम कैदी' थी, लेकिन उससे उन्हें बहुत बड़ी सफलता नहीं मिली. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रही. आमिर खान के साथ उनकी फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' सुपरहिट रही. इस फिल्म में उनके एक्टिंग को खूब सराहा गया और उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
ऐसे नाम पड़ा लोलो
करिश्मा का निक नेम 'लोलो' उनकी नानी गिना लोलोब्रिगाडा के नाम से इंस्पायर्ड है. दरअसल, करिश्मा की मां बबीता कपूर को जर्मन एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिजिडा (Gina Lollobrigida) बहुत पसंद थी. बबीता जी उस समय की इस ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेस से इतनी प्रभावित थीं कि उन्होंने अपनी बेटी करिश्मा का निकनेम उसी नाम से इंस्पायर्ड रखते हुए "लोलो" रख दिया.
पहला ऑनस्क्रीन किसिंग सीन
जब करिश्मा ने 1991 में फिल्म 'प्रेम कैदी' से डेब्यू किया, तब उनकी उम्र मात्र 16 साल थी. उनके लुक को लेकर काफी आलोचना हुई, कुछ ने उन्हें 'लेडी रणधीर कपूर' कहा, तो कुछ ने उनके लुक को लड़के जैसा बताया. लेकिन करिश्मा ने इन आलोचनाओं को पीछे छोड़ते हुए 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अपनी पहचान बनाई. वहीं इस फिल्म में आमिर और करिश्मा का किसिंग सीन उस समय चर्चा का विषय बना. यह करिश्मा का पहला ऑन-स्क्रीन किसिंग सीन था.
गाने ने कर दिया था विवाद
1994 में आई फिल्म 'खुद्दार' के गाने 'सेक्सी सेक्सी मुझे लोग बोलें' ने खूब विवाद खड़ा किया. इस गाने के बोल को अश्लील मानकर इसे 'बेबी बेबी' में बदल दिया गया. करिश्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें 'सेक्सी' शब्द का मतलब भी नहीं पता था, और उन्होंने डिक्शनरी में इसका अर्थ देखा, जो सिर्फ लिंग (मेल/फीमेल) को दर्शाता था. उन्होंने कहा कि आज यह शब्द आम है, लेकिन उस समय इसे लेकर हंगामा मच गया था.
कपूर खानदान की पहली सफल एक्ट्रेस
कपूर खानदान में परंपरा थी कि महिलाएं फिल्मों में एक्टिंग नहीं करती थी. करिश्मा से पहले उनकी चचेरी बहन संजना कपूर ने इस परंपरा को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुईं. करिश्मा ने न केवल इस परंपरा को तोड़ा, बल्कि अपनी डेब्यू फिल्म 'प्रेम कैदी' से 65% ज्यादा मुनाफा कमाकर कपूर खानदान की पहली सफल एक्ट्रेस बनी.
जिंदगी में टूटा तीन बार दिल
करिश्मा और अजय ने साथ में कई फिल्मों में काम किया, जैसे 'जिगर', 'सुहाग', और 'शक्तिमान'. सेट पर साथ वक्त बिताने के दौरान दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई, और फिर उनके अफेयर की अफवाहें उड़ने लगी. अजय और करिश्मा ने कभी अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे को काफी समय तक डेट कर रहे थे. अजय देवगन का नाम पहले एक्ट्रेस रवीना टंडन से भी जुड़ चुका था. करिश्मा के साथ रिश्ते के चलते अजय और रवीना के बीच दरार आ गई थी. बाद में रवीना और करिश्मा के बीच भी एक तरह की कोल्ड वॉर देखी गई.
हालांकि जहां अजय ने 1999 में काजोल से शादी कर ली. वहीं करिश्मा और अभिषेक बच्चन की सगाई 2002 में हुई थी, लेकिन जल्द ही यह रिश्ता टूट गया. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा की मां बबीता इस रिश्ते से खुश नहीं थीं क्योंकि अभिषेक का करियर उस समय स्टेबल नहीं था. यह घटना करिश्मा की पर्सनल लाइफ में एक बड़ा विवाद बन गई. करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की, लेकिन यह रिश्ता बेहद दर्दनाक साबित हुआ. 2016 में करिश्मा ने तलाक ले लिया और अपने दो बच्चों, समायरा और कियान, की कस्टडी हासिल की. हाल ही में संजय कपूर का निधन हो गया.