भोजपुरी पावर स्टार Pawan Singh के आरा वाले घर में हुई बड़ी चोरी, 15 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर गए चोर
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि चोर खिड़की को पेचकस की मदद से खोलकर घर में घुसे थे. इसके बाद उन्होंने पूरे घर को खंगाल डाला और कीमती ज्वेलरी, नकदी और राइफल के कारतूस लेकर फरार हो गए.

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर और पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या गाना नहीं, बल्कि उनके घर में हुई भीषण चोरी की वारदात है. मिली जानकारी के अनुसार, पवन सिंह के बिहार के आरा स्थित पैतृक आवास में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और घर से करीब 15 लाख रुपये से अधिक सोने-चांदी और कई कीमती सामान चुरा लिए.
चोरी की यह वारदात उस समय हुई जब घर पर परिवार के अधिकतर सदस्य मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया. चोरों ने खिड़की काटकर घर में प्रवेश किया और लगभग 15 लाख रुपये के गहनों, 15 हजार रुपये नगद और राइफल की 30 बुलेट्स सहित कई कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया.
दर्ज की एफआईआर
रिपोर्ट के अनुसार, पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह ने इस पूरी घटना की जानकारी स्थानीय नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराकर दी है. उन्होंने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है और कुछ अजीब सा लग रहा है, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे. जब वह वहां पहुंचे, तो देखा कि एक खिड़की खुली हुई थी और घर के भीतर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, घर की हालत बेहद अस्त-व्यस्त थी.
राइफल के साथ कारतूस लेकर फरार
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि चोर खिड़की को पेचकस की मदद से खोलकर घर में घुसे थे. इसके बाद उन्होंने पूरे घर को खंगाल डाला और कीमती ज्वेलरी, नकदी और राइफल के कारतूस लेकर फरार हो गए. चोरी की यह घटना तब हुई जब पवन सिंह के सास-ससुर घर में ही मौजूद थे, लेकिन वे दूसरे कमरे में सो रहे थे और उन्हें इस घटना की भनक तक नहीं लगी.
हैरान रह गए सास ससुर
पवन सिंह की सास ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि जब सुबह वह दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थीं, तो दरवाजा खुल नहीं रहा था. उन्हें यह अजीब सा लगा, जब उन्होंने खिड़की से झांककर देखा, तो बाहर उनके पति खड़े थे. उन्होंने उन्हें बुलाकर कहा कि दरवाजा नहीं खुल रहा है, तो कुछ देर बाद समझ आया कि घर में रात के समय चोरी हो चुकी है. इसके बाद पूरा परिवार हक्का-बक्का रह गया. उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.