Begin typing your search...

‘ट्रेजडी क्वीन’ Meena Kumari की बायोपिक में नजर आएंगी Kiara Advani, एक्ट्रेस को पसंद आई स्क्रिप्ट?

मीना कुमारी, जिनका असली नाम महजबीन बानो था, भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी स्टार मानी जाती हैं. उन्हें 'ट्रेजडी क्वीन' के रूप में जाना जाता है. अब उनकी बायोपिक में कियारा अडवाणी का नाम सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक कियारा को स्क्रिप्ट पसंद आई है.

‘ट्रेजडी क्वीन’ Meena Kumari की बायोपिक में नजर आएंगी Kiara Advani, एक्ट्रेस को पसंद आई स्क्रिप्ट?
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Jun 2025 11:36 AM IST

हिंदी सिनेमा की दिग्गज दिवगंत मीना कुमारी की जिंदगी पर बनने जा रही बायोपिक को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. इस मचअवेटेड प्रोजेक्ट को लेकर पहले कई नाम सामने आए, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि कियारा आडवाणी इस लीजेंड किरदार को निभाने के बेहद करीब हैं. इससे पहले एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम मीना कुमारी की भूमिका के लिए सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कियारा को इस फिल्म की स्क्रिप्ट और नैरेशन बेहद पसंद आया है, और वह इसे साइन करने की दिशा में गंभीरता से विचार कर रही हैं.

सोर्स का कहना है कि कियारा आडवाणी को हाल ही में इस बायोपिक की डिटेल स्क्रिप्ट नैरेशन दी गई, और उसे सुनने के बाद एक्ट्रेस काफी प्रभावित हुईं. सूत्रों के मुताबिक, 'कियारा को नैरेशन बहुत पसंद आया.' हालांकि, उन्होंने अब तक इस फिल्म को लेकर अपनी आधिकारिक सहमति नहीं दी है, लेकिन फिल्म की टीम को भरोसा है कि वे इस भूमिका को निभाने के लिए सहमत हो सकती हैं. प्रोड्यूसर का मानना है कि कियारा की शानदार एक्टिंग और उनकी मैच्युरिटी इस लीजेंड किरदार के लिए बेस्ट है.

अकेलेपन की गहराई

मीना कुमारी, जिनका असली नाम महजबीन बानो था, भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी स्टार मानी जाती हैं. उन्हें 'ट्रेजडी क्वीन' के रूप में जाना जाता है, और उन्होंने अपने दो दशकों के करियर में कई ऐसी भूमिकाएं निभाईं, जिनमें दर्द, प्रेम, त्याग और अकेलेपन की गहराई छुपी होती थी. उन्होंने 'बैजू बावरा', 'परिणीता', 'साहिब बीबी' और 'गुलाम', 'काजल', और 'पाकीज़ा' जैसी टाइमलेस फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. महज़ 38 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने से पहले मीना कुमारी ने चार बार फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड अपने नाम किया. उनकी ज़िंदगी खुद एक फिल्मी कहानी से कम नहीं रही प्यार, दर्द, संघर्ष और शराब की लत ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया था.

दिखाई देगी मीना कुमारी की सच्चाई

मीना कुमारी की बायोपिक को खास बनाने वाली एक बड़ी बात यह है कि इसके राइट्स पूरी तरह से कानूनी और आधिकारिक तौर पर खरीदे गए हैं. फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने यह राइट्स सारेगामा कंपनी और मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही के परिवार की मदद से लिए हैं. कमाल अमरोही एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर थे और मीना कुमारी के पति भी थे. अब उनका परिवार इस फिल्म को पूरा समर्थन दे रहा है. इससे यह तय होता है कि मीना कुमारी की जिंदगी की कहानी को सच्चाई, इज्जत और इमोशनल तरीके से लोगों के सामने लाया जाएगा. यह फिल्म उनके जीवन को सही ढंग से दिखाने की दिशा में एक बड़ा और ज़रूरी कदम है.

bollywood
अगला लेख