Sardaar Ji 3 में हानिया आमिर की एंट्री से मचा बवाल, Diljit Dosanjh को कहा देशद्रोही, एक्टर पर ट्रोल्स का वार
दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, लेकिन यह एक्टर के लिए मुसीबत बन गया है, क्योंकि फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के खिलाफ बोला था. ऐसे में दिलजीत को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

दिलजीत दोसांझ एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन इस बात उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. जब उन्होंने शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, तो एक फोटो में दर्शकों ने अंदाजा लगाया कि शायद इस फिल्म में हानिया आमिर भी नजर आएंगी और अब यह बात सच निकली.
दरअसल उनकी फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें नीरू बाजवा के साथ हानिया आमिर लीड रोल में नजर आ रही हैं. यह देख लोग बेहद नाराज है, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर पर एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रोवर्शियल बयान दिया था.
हानिया संग रोमांस
22 जून को दिलजीत की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर पंजाबी में रिलीज किया गया. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. यह कहानी पंजाब के मशहूर भूत पकड़ने वाले जग्गी की है, जो अपनी पार्टनर के साथ ब्रिटेन के एक महल में भूत भगाने जाते हैं. लेकिन वहां उसे एक ऐसे काले राज का सामना करना पड़ता है, जो उसके मिशन को और भी पेचीदा बना देता है. 2 मिनट 45 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में हानिया आमिर और दिलजीत के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री भी झलकती है.
दिलजीत को कहा देशद्रोही
ट्रेलर देख लोगों ने दिलजीत को ट्रोल करना शुरू कर दिया. जहां एक यूजर ने लिखा ' दिलजीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह देशद्रोही है. ऑपरेशन सिंदूर पर हानिया आमिर की भारत विरोधी टिप्पणियों के बावजूद फिल्म चलती रहती है.'
कोई फर्क नहीं पड़ता
वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा ' दिलजीत दोसांझ ने पहलगाम आतंकी हमले के 2 महीने पूरे होने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज़ किया.' वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया ' ट्रेलर हनिया आमिर से भरा हुआ है, निर्माता दिलजीत दोसांझ को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.'
दिलजीत को कहा खालिस्तानी
एक शख्स ने कमेंट किया ' पहलगाम में हिंदुओं के खून-खराबे के बाद भी दिलजीत दोसांझ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ सरदार जी 3 रिलीज कर रहे हैं. जबकि निर्दोष हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है. यह खालिस्तानी हमारे दुश्मन के साथ फिल्म रिलीज कर रहा है.