Begin typing your search...

धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़! Tommy Genesis के वीडियो ने खड़ा किया नया विवाद, हिंदू देवी बनकर की शर्मनाक हरकत

कई सोशल मीडिया यूजर्स और धार्मिक समुदायों ने इस दृश्य को जानबूझकर भड़काने वाला और वायरल होने का घटिया हथकंडा बताया है. वीडियो के एक सीन में टॉमी को क्रॉस को चाटते हुए और उसे अपनी पीठ के पीछे इस तरह से रखते हुए दिखाया गया है.

धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़! Tommy Genesis के वीडियो ने खड़ा किया नया विवाद, हिंदू देवी बनकर की शर्मनाक हरकत
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Jun 2025 5:08 PM IST

कनाडा में जन्मी भारतीय मूल की रैपर जेनेसिस यास्मीन मोहनराज, जिन्हें उनके स्टेज नाम टॉमी जेनेसिस से जाना जाता है, इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना का सामना कर रही हैं. वजह है उनका हालिया रिलीज़ किया गया म्यूज़िक वीडियो 'ट्रू ब्लू', जिसमें उन्होंने धार्मिक प्रतीकों और सांस्कृतिक भावनाओं के साथ बेहद आपत्तिजनक तरीके से प्रयोग किया है.

वीडियो में टॉमी जेनेसिस पूरे शरीर पर नीला बॉडी पेंट, माथे पर लाल बिंदी, और पारंपरिक भारतीय ज्वेलरी पहने एक रूप में नजर आ रही हैं, जो देखने में हिंदू देवी की तरह प्रतीत होता है. इसके साथ ही वीडियो में वह ईसाई धर्म के प्रतीक क्रॉस के साथ भी ऐसा व्यवहार करती नजर आती हैं, जिसे कई लोगों ने ईशनिंदा और धार्मिक भावनाओं का अपमान कहा है.

क्या है विवाद की जड़?

वीडियो के एक सीन में टॉमी को क्रॉस को चाटते हुए और उसे अपनी पीठ के पीछे इस तरह से रखते हुए दिखाया गया है, जिससे वह एक नाटकीय लेकिन असंवेदनशील दृश्य बनता है. कई सोशल मीडिया यूजर्स और धार्मिक समुदायों ने इस दृश्य को जानबूझकर भड़काने वाला और वायरल होने का घटिया हथकंडा बताया है. एक एक्स यूजर ने लिखा, 'उसका भारतीय वंश इस बात की संभावना को बढ़ाता है कि उसने यह जानबूझकर किया हो यह साफ तौर पर ईशनिंदा है.'

ये भावनाओं के साथ खतरनाक खेल है

एक अन्य यूजर ने लिखा क्या आपने देखा कि उसने क्रॉस को कैसे अपनी बॉडी से जोड़ रखा है? यह क्रिएटिविटी नहीं, सीधे-सीधे अपमान है.' जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, ट्विटर, इंस्टाग्राम और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा #Blasphemy और #TommyGenesis ट्रेंड करने लगे. कई यूज़र्स ने यह सवाल भी उठाया कि क्या टॉमी ने यह सब जानबूझकर किया है ताकि वह सुर्खियों में रह सकें? उसका नया गाना हिंदू और ईसाई दोनों धर्मों का खुलेआम मज़ाक उड़ाता है. यह कोई क्रिएटिविटी कला नहीं है, बल्कि धर्म और भावनाओं के साथ खतरनाक खेल है.' कई लोगों ने यह भी कहा कि क्योंकि वह खुद भारतीय तमिल-मलयाली मूल की हैं, इसलिए उनसे और अधिक संवेदनशीलता की उम्मीद की जाती थी. कुछ ने कहा कि विदेश में पली-बढ़ी होने के बावजूद, अपनी जड़ों को समझने और सम्मान देने की जिम्मेदारी बनती है.'

कौन हैं टॉमी जेनेसिस?

टॉमी जेनेसिस का असली नाम जेनेसिस यास्मीन मोहनराज है. उनका जन्म वैंकूवर, कनाडा में हुआ और वे तमिल, मलयाली और स्वीडिश मूल की बैकग्राउंड से हैं. वह अपने बोल्ड और इंटेलेक्चुअल से उथल-पुथल मचाने वाले संगीत के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने खुद को 'फेटिश रैपर' भी कहा है. उनका म्यूजिक अक्सर जेंडर, आइडेंटिफिकेशन और सेक्सुअलिटी जैसे विषयों के इर्द-गिर्द घूमता है. 2016 में एक फेमस इंटरनेशनल मैगज़ीन ने उन्हें "इंटरनेट की सबसे विद्रोही भूमिगत रैप क्वीन" कहा था. अब तक टॉमी जेनेसिस ने इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

अगला लेख