Anupamaa के सेट पर लगी आग, सब कुछ जलकर हुआ राख, क्या सेफ हैं Rupali Ganguly?
रूपाली गांगुली के शो अनुपमा के सेट पर सुबह 6 बजे आग लग गई. तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और हालात पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस आग के चलते पूरा सेट जलकर राख हो गया और करोड़ों का नुकसान हुआ. हालांकि, अब फैंस पूछ रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस सेफ है या नहीं?

'अनुपमा' सीरियल 2020 से टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है और रूपाली गांगुली की दमदार परफॉर्मेंस ने इसे घर-घर में पहचान दिलाई है. इस सीरियल के लाखों लोग फैन हैं, लेकिन अचानक आज सुबह सेट पर आग लग गई. अनुपमा का सेट दादा साहब फाल्के चित्रनगरी में हाथी गेट पर मराठी बिग बॉस सेट के पीछे स्थित है.
सुबह करीब 6 बजे मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और हालात पर काबू पा लिया गया. चलिए जानते हैं क्या रूपाली गांगुली सेफ हैं.?
शो का सेट जलकर राख
आग इतनी तेज थी कि ऊंची-ऊंची लपटों ने पूरे सेट को चंद मिनटों में राख कर दिया. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां, जंबो टैंकर और अधिकारी मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. राहत की बात रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन करोड़ों का सेट चुटकियों में खाक हो गया.
कैसे लगी सेट पर आग
आग सीधे टेंट स्ट्रक्चर में लगी, जो प्रोडक्शन और रेस्टिंग एरिया का हिस्सा होता है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है. सेट पर उस समय कई क्रू मेंबर और कर्मचारी मौजूद थे, जिससे खतरे की गंभीरता और भी बढ़ जाती है.
जांच और FIR की मांग
इस मामले में अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से हाई लेवल जांच की मांग कर डाली. AICWA ने आरोप लगाया कि फिल्म सिटी में बार-बार आग लगना फायर सेफ्टी की लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने निर्माताओं और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर की मांग की. साथ ही पूछा कि आखिर कब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे?