Begin typing your search...

Panchayat 4: फुलेरा की सादगी और चुनावी ड्रामे ने जीता दिल, X पर कैसा रहा यूजर्स का रिएक्शन?

पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' 4 रिलीज कर दी है, मेकर्स ने पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर एक हफ्ते पहले रिलीज किया. जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. सीरीज में इस टर्निंग पॉइंट भी आए है जो काफी देखने के लायक है. वहीं कुछ दर्शकों ने सीरीज को निगेटिव रिव्यू दिया है.

Panchayat 4: फुलेरा की सादगी और चुनावी ड्रामे ने जीता दिल, X पर कैसा रहा यूजर्स का रिएक्शन?
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Jun 2025 11:25 AM IST

'पंचायत' सीजन 4, जो 24 जून 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है. जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं बटोरी हैं. फैंस ने इस सीजन की कहानी, किरदारों की गहराई और देसी कॉमेडी की तारीफ की, लेकिन कुछ ने इसे पिछले सीजन्स की तुलना में कमजोर और धीमा भी बताया.

पहले तीन सीज़नों की जबरदस्त सफलता के बाद जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव एक बार फिर नए सीज़न के साथ दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं. इस पॉपुलर और सुपरहिट पॉलिटिकल ड्रामा की शूटिंग मध्य प्रदेश के महोदिया गांव के एक असली पंचायत कार्यालय में की गई है, जो कहानी को और भी ज्यादा रियल बनाती है.

एक्स रिएक्शन

एक एक्स यूजर ने लिखा, 'पंचायत सीजन 4 एक बार फिर साबित करता है कि पंचायत कहानी कहने का एक बेहतरीन माध्यम है. हर एपिसोड के साथ, यह गांव की हल्की-फुल्की घटनाओं और गहरी भावनात्मक अंतर्धाराओं के बीच बेहतरीन संतुलन बनाता है, अब… सीजन 5 का इंतजार है.

दूसरे यूजर ने कहा, '#पंचायतसीजन4 सिर्फ़ एक शो नहीं है, यह सिनेमा की एक संस्था है. कहानी, स्क्रिप्ट और भावना का एक मास्टरक्लासयह आपको हंसाता है, यह आपको रुलाता है, हर फ्रेम बोलता है.

वहीं इसे कुछ यूजर्स का निगेटिव रिव्यू मिला, एक ने कहा, 'कहने में दुख हो रहा है, लेकिन 'पंचायत' सीजन 4 निराशाजनक है. चुनावी ड्रामा बहुत ज़्यादा भरा हुआ लगता है, दृश्यों में बहुत ज़्यादा अराजकता और अनावश्यक जटिलता है. इसने वह आकर्षण और सादगी खो दी है जो हमें पसंद थी.

निगेटिव रिव्यू में शामिल एक अन्य ने कहा, 'जरा सोचिए चुनाव के परिणाम को देखने के लिए एक साल तक इंतजार करना और फिर से मंजू देवी की जीत लेकिन लेखक के पास एक और विमान है प्रधान जी और मंजू देवी चुनाव हार गईं.

गरीब हूं गद्दार नहीं

अभिषेक (जितेंद्र कुमार) और रिंकी (सनविका) की लव स्टोरी को फैंस ने खूब पसंद किया. एक पोस्ट में कहा गया, 'रिंकी और सचिव जी का मिलन और प्रपोजल सीन इस सीजन का हाईलाइट है. इसके अलावा बिनोद का डायलॉग 'गरीब हूं गद्दार नहीं' और अन्य किरदारों के देसी अंदाज वाले संवादों ने दर्शकों का ध्यान खींचा. सचिव जी के CAT एग्जाम में सफल होने की खबर ने फैंस को एक्साइटेड किया, हालांकि कुछ ने इसे कहानी का टर्निंग पॉइंट माना.

bollywood
अगला लेख