Kajol ने पैपराजी को लगाई फटकार, बोली – अब फोटो नहीं, निगेटिव टैगलाइन चाहिए होती है
काजोल ने कहा कि आज पैपराज़ी सिर्फ़ तस्वीरों तक सीमित नहीं हैं. वे चाहते हैं कि सेलेब्रिटी कोई ऐसा निगेटिव रिएक्शन दे जिससे एक मसालेदार हैडलाइन बन जाए. एक अन्य इंटरव्यू में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए काजोल ने पैपराज़ी की कुछ हरकतों को 'अजीब और अपमानजनक' बताया.

बॉलीवुड स्टार काजोल (Kajol) ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में पैपराज़ी कल्चर, सेलेब्रिटी की प्राइवेसी और खुद को 'डरावनी' कहे जाने पर खुलकर अपनी राय रखी. जूम को दिए इंटरव्यू में काजोल ने खासतौर पर इस बात पर ज़ोर दिया कि आज के समय में पैपराज़ी केवल तस्वीरें या वीडियो लेने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे जानबूझकर किसी तरह के रिएक्शन पाने की कोशिश करते हैं ताकि उसे किसी निगेटिव टैगलाइन के साथ वायरल किया जा सके.
काजोल से जब जया बच्चन से तुलना किए जाने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बड़े ही सहज लेकिन चुटीले अंदाज़ में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'अगर आपको लगता है कि मैं डरावनी हूं, तो ठीक है... कृपया जाकर मेरी मां (तनुजा) को देखिए.' यह बयान उन्होंने इस रेफ़्रेन्स में दिया जब उनकी तुलना अक्सर जया बच्चन से की जाती है, जो अपने स्पष्ट रवैये और मीडिया से टकराव के लिए जानी जाती हैं. काजोल ने इस तुलना को लेकर न तो झुंझलाहट दिखाई और न ही उसे पूरी तरह नकारा, बल्कि इसे एक समझदारी भरे मजाकिया अंदाज़ में लिया.
पैपराज़ी एक्टर्स को मजबूर करती है
काजोल ने साफ शब्दों में कहा कि आज के दौर में पपराज़ी आपको बोलने पर मजबूर करते हैं, धकेलते हैं और उकसाते हैं ताकि आप कोई प्रतिक्रिया दें. उन्होंने कहा, 'आजकल सब कुछ वीडियो और वॉयस क्लिप्स के बारे में है. वे इंतज़ार करते हैं कि हम कुछ कहें वे आपको पुश करते हैं, जब तक कि आप कुछ कहने पर मजबूर न हो जाएं.' उन्होंने आगे कहा कि वो कभी पैपराज़ी पर चिल्लाती नहीं हैं, लेकिन वो ज़रूर इतना कहती हैं- सुनो दोस्तों, शांत हो जाओ.' काजोल का मानना है कि एक अच्छी तस्वीर लेने के लिए चीखने-चिल्लाने की ज़रूरत नहीं है.
पैपराज़ी की हरकतें अजीब और अपमानजनक
काजोल ने कहा कि आज पैपराज़ी सिर्फ़ तस्वीरों तक सीमित नहीं हैं. वे चाहते हैं कि सेलेब्रिटी कोई ऐसा निगेटिव रिएक्शन दे जिससे एक मसालेदार हैडलाइन बन जाए. एक अन्य इंटरव्यू में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए काजोल ने पैपराज़ी की कुछ हरकतों को 'अजीब और अपमानजनक' बताया. उन्होंने कहा, 'कुछ जगहें ऐसी होती हैं, जहां पैपराज़ी को नहीं होना चाहिए जैसे अंतिम संस्कार में, जब वे एक्टर्स के पीछे दौड़ते हैं और तस्वीरें मांगते हैं यह बहुत अजीब लगता है. उन्होंने यह भी कहा कि सेलिब्रिटी अब लंच तक के लिए बाहर नहीं जा सकते, क्योंकि पैपराज़ी उनका पीछा करते हैं, कई किलोमीटर तक जुहू से बांद्रा तक, ये देखने के लिए कि वे कहां जा रहे हैं और किस बिल्डिंग में जा रहे हैं... मुझे यह परेशान करने वाला लगता है.
ये स्टार्स भी कर चुके हैं शिकायत
पैपराज़ी कल्चर को लेकर केवल काजोल ही नहीं, बल्कि जया बच्चन, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर जैसे कई सितारे भी कई बार अपनी नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं. खासकर तब जब मीडिया और फोटोग्राफर उनकी प्राइवेसी की सीमाओं को लांघते हैं, या उनके बच्चों के पीछे कैमरा ले कर दौड़ते हैं.
काजोल का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट पर काजोल जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘मां’ में नजर आने वाली हैं, जिसे विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है. यह फिल्म एक मां की अपनी बेटी को एक भूतिया गांव में फैले राक्षसी अभिशाप से बचाने की कहानी है. इस फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और इसे अजय देवगन फिल्म्स के बैनर तले किया गया है.