Begin typing your search...

छत्तीसगढ़ की बेटियों के लिए सुनहरा मौका! 23 फरवरी को मिलिट्री पुलिस के लिए कटनी में होगी भर्ती, एडमिट कार्ड जारी

छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए इंडियन आर्मी में भर्ती का बड़ा मौका है. 23 फरवरी 2026 को कटनी में महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती रैली होगी. CEE में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा.

Women Military Police Recruitment chhattisgarh
X

छत्तीसगढ़ की महिला उम्मीदवारों के लिए 23 फरवरी को आर्मी भर्ती रैली

( Image Source:  Sora_ AI )

Indian Army to Hold Women Military Police Recruitment Rally for Chhattisgarh Candidates: छत्तीसगढ़ की युवतियों के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का एक बड़ा अवसर सामने आया है. इंडियन आर्मी में महिला मिलिट्री पुलिस (Women Military Police) की भर्ती के तहत 23 फरवरी 2026 को एक विशेष आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह रैली पुलिस ग्राउंड, झिंझरी, कटनी (मध्य प्रदेश) में होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों से चयनित महिला उम्मीदवार भाग लेंगी. यह भर्ती रैली आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, जबलपुर द्वारा आयोजित की जा रही है और इसका उद्देश्य सेना में महिलाओं की भागीदारी को और मजबूत करना है.

महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंडियन आर्मी ने 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) आयोजित किया था. केवल वही महिला अभ्यर्थी इस रैली में हिस्सा ले सकेंगी, जिन्हें इस परीक्षा में सफल घोषित किया गया है.

मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करेगा अंतिम चयन

रैली के दौरान उम्मीदवारों की फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अन्य चयन प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी. जो उम्मीदवार ये सभी चरण सफलतापूर्वक पार करेंगी, उनका मेडिकल एग्जामिनेशन 24 फरवरी को आर्मी हॉस्पिटल, जबलपुर में किया जाएगा. अंतिम चयन पूरी तरह से मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करेगा.

इंडियन आर्मी ने जारी किए एडमिट कार्ड

इंडियन आर्मी ने पात्र महिला उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजे गए हैं.

अभ्यर्थियों को दिए गए ये निर्देश

अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे भर्ती रैली में एडमिट कार्ड, सभी मूल शैक्षणिक दस्तावेज, पहचान पत्र और आधार से लिंक मोबाइल फोन अनिवार्य रूप से साथ लेकर आएं. यह भर्ती रैली छत्तीसगढ़ की बेटियों के लिए अनुशासन, सम्मान और देश सेवा से जुड़े करियर की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है.

Chhattisgarh News
अगला लेख