Begin typing your search...

तिरंगा उलझा, जागा जज्बा! दुर्ग में छात्र की फुर्ती ने जीत लिया दिल, तिरंगे की शान पर नहीं आने दी 'आंच'! Video वायरल

दुर्ग में गणतंत्र दिवस 2026 को तिरंगा की शान में जो हुआ वह साबित करती है कि देशभक्ति सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि सही वक्त पर उठाए गए साहसिक कदमों में दिखती है. दुर्ग के छात्र ने गणतंत्र दिवस को सच मायनों में यादगार बना दिया. इसका वीडियो वायरल होने पर यूजर्स जमकर छात्र की सराहना कर रहे हैं.

तिरंगा उलझा, जागा जज्बा! दुर्ग में छात्र की फुर्ती ने जीत लिया दिल, तिरंगे की शान पर नहीं आने दी आंच! Video वायरल
X
( Image Source:  mrcrazy945_ Original audio )

गणतंत्र दिवस 2026 पर देशभर में राष्ट्रभक्ति की तस्वीरें सामने आईं, लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आया एक वीडियो खास बन गया. यहां एक सरकारी स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान तिरंगा खंभे पर उलझ गया. कुछ पल के लिए समारोह थम सा गया, लेकिन तभी एक छात्र ने जो किया, उसने हर किसी का दिल जीत लिया. छात्र ने बिना देर किए खंभे पर चढ़कर तिरंगे को सुलझाया और उसकी शान को बरकरार रखा.

दुर्ग में अजीब नजारा, ध्वजारोहण के दौरान फंसा तिरंगा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सरकारी स्कूल में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया था. झंडा फहराने के दौरान अचानक राष्ट्रीय ध्वज खंभे में उलझ गया, जिससे कुछ देर के लिए असमंजस की स्थिति बन गई.

छात्र ने दिखाई फुर्ती, खंभे पर चढ़कर सुलझाया झंडा

जब शिक्षक और आयोजन समिति समाधान खोज रही थी, तभी स्कूल का एक छात्र आगे आया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह फुर्ती से धातु के खंभे पर चढ़ा और हाथों से तिरंगे की गुत्थी सुलझा दी.

शिक्षकों ने संभाला खंभा, सुरक्षित रहा छात्र

छात्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों और स्टाफ ने खंभे को मजबूती से थामे रखा. ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो. कुछ ही पलों में तिरंगा पूरी शान के साथ लहराने लगा.

स्टैंडिंग ओवेशन, सबने की तारीफ

छात्र के इस निस्वार्थ और साहसिक कदम से न केवल कार्यक्रम में देरी टली, बल्कि मौके पर मौजूद अधिकारियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उसका उत्साह बढ़ाया.

‘विकसित भारत’ संदेश से जुड़ा जज्बा

उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के संदेश में संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने और ‘विकसित भारत’ के निर्माण की बात कही थी। दुर्ग के छात्र का यह कदम उसी भावना का जीवंत उदाहरण बन गया.

यूजर्स बोले - ‘आर्मी सलेक्शन तय’

घटना का वीडियो कुछ ही देर में इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया. असामाजिक तत्व नाम के यूजर ने लिखा, लिखा - “रोल: छात्र हीरो.” वहीं sumeettt3 तंजिया लहजे में कहा, “इसका आर्मी सलेक्शन कन्फर्म है.” criminal_boy9090 ने टिप्पणी की - “ऐसे काम पर दो लड्डू एक्स्ट्रा मिलने चाहिए.”

ChhattisgarhChhattisgarh News
अगला लेख