Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari X Review : कितनी एंटरटेनर पैकेज है फिल्म! दर्शकों ने दिए 3.5 स्टार
फिल्म का म्यूजिक पहले ही पॉपुलर हो चुका है. 'बिजुरिया' और 'पनवाड़ी' जैसे गाने मास अपील रखते हैं और सिनेमाघरों में सीटियां जरूर बजवाएंगे. वरुण धवन इस बार वाकई अपने बेस्ट फॉर्म में हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग, एनर्जी और डांस – सब कुछ एकदम परफेक्ट है. जहान्वी कपूर ने अपनी मासूमियत और नटखट अंदाज़ से वरुण को अच्छा टक्कर दिया है.

निर्देशक शशांक खेतान को हम सब अच्छी तरह जानते हैं. उन्होंने वरुण धवन के साथ मिलकर 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी हिट फिल्में दी. अब 8 साल बाद यह डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी एक बार फिर लौटी है, और इस बार उनके साथ हैं जहान्वी कपूर के साथ. सिनेमाघरों में शशांक खेतान के सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिलीज हो गई है. जिसमें वरुण-जहान्वी के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित श्रॉफ भी नजर आ रहे है.
फिल्म एनालिस्ट उमैर संधू ने इसे 'फैमिली एंटरटेनर' बताया है, लेकिन बोर्ड रूम रिव्यू से असली पिक्चर तभी साफ होगी जब दर्शक देखेंगे. ट्विटर पर अभी मिक्स्ड बज़ है- कुछ को ट्रेलर पसंद आया, कुछ को प्रेडिक्टेबल लग रहा. पहले दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ की कमाई (10,000+ टिकट्स बिके), लेकिन 'कांतारा चैप्टर 1' (ऋषभ शेट्टी की सीक्वल) से क्लैश की वजह से चैलेंजिंग है. मेकर्स ने थिएटर्स से ज्यादा स्क्रीन्स मांगी हैं. ओपनिंग ~5-10 करोड़ की हो सकती है.
कैसी है एक्टिंग?
वरुण धवन इस बार वाकई अपने बेस्ट फॉर्म में हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग, एनर्जी और डांस – सब कुछ एकदम परफेक्ट है. जहान्वी कपूर ने अपनी मासूमियत और नटखट अंदाज़ से वरुण को अच्छा टक्कर दिया है. दोनों की केमिस्ट्री फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अपनी भूमिकाओं में फिट बैठे हैं. मनीष पॉल का कॉमेडी तड़का फिल्म में हल्कापन और मज़ा दोनों लेकर आता है. हालाँकि अब नजर डालते हैं एक्स यूजर्स के रिव्यू पर.
जानें एक्स रिव्यू
एक यूजर ने लिखा, '#SunnySanskariKiTulsiKumari के साथ समस्या सिर्फ़ नेपोटिस्म की नहीं है, बल्कि कंटेंट में ओरिजिनैलिटी की कमी की भी है. मेरा मतलब है कि आप महसूस कर सकते हैं कि वे सिर्फ़ कॉस्ट्यूम, सेट और डांस सीक्वेंस पर ही ध्यान देते हैं, और किसी चीज़ पर नहीं.
दूसरे ने कहा, '#SunnySanskariKiTulsiKumari ओवरहाइपड वरुण और जहान्वी की एक और डिजास्टर है .. ना इनकी एनर्जी अच्छी है और टैलेंट तो भाई है ही नहीं.'
एक अन्य ने कहा, '#SunnySanskariKiTulsiKumari एक ऐसी फिल्म है जिसकी कोई चर्चा नहीं, कोई ओरिजिनैलिटी नहीं, कोई कहानी नहीं. यह बस घिसी-पिटी रीमेक है!.'
क्या है कहानी?
फिल्म की कहानी मजेदार और थोड़ी हटके है. सनी (वरुण धवन) और तुलसी (जहान्वी कपूर) पुराने प्रेमी रह चुके हैं. दोनों अब अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन हालात उन्हें फिर से एक साथ खड़ा कर देते हैं. दरअसल, उनके एक्स-पार्टनर्स – अनन्या (सान्या मल्होत्रा) और विक्रम (रोहित सराफ) शादी करने वाले हैं. सनी और तुलसी दोनों मिलकर उस शादी को तोड़ने का प्लान बनाते हैं. यानी कहानी कॉमेडी, शरारत और इमोशन्स का ऐसा मिक्स है जो आज के मॉडर्न रिलेशनशिप्स की उलझनों को हंसी-मजाक में दिखाती है.
म्यूजिक, डायलॉग्स और क्लाइमैक्स
फिल्म का म्यूजिक पहले ही पॉपुलर हो चुका है. 'बिजुरिया' और 'पनवाड़ी' जैसे गाने मास अपील रखते हैं और सिनेमाघरों में सीटियां जरूर बजवाएंगे. गणेश आचार्य की कोरियोग्राफी में देसी मस्ती साफ झलकती है. डायलॉग्स ट्रेंडी और मजेदार हैं, कॉमेडी आपको हंसाती है, लेकिन कभी भी फूहड़ नहीं लगती. फिल्म का प्री-क्लाइमैक्स हिस्सा थोड़ा लंबा और खिंचा हुआ लगता है. यहां कहानी की स्पीड धीमी हो जाती है और दर्शकों को बीच-बीच में थोड़ा बोरियत महसूस हो सकती है. अगर एडिटिंग और टाइट होती तो यह सच में नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट बन सकती थी.
...........