फाड़े कपड़े, फिर बनाया न्यूड वीडियो, कौन है एक्ट्रेस Dimple Hayathi जिन पर 22 साल की मेड ने लगाए आरोप
तेलुगु एक्ट्रेस Dimple Hayathi सुर्खियों में है. अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए नहीं बल्कि एक्ट्रेस पर उनके घर काम करने वाली 22 साल की लड़की ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनकी मेड का कहना है कि उन्होंने उनके कपड़े फाड़े और फिर न्यूड वीडियो बनाने की भी कोशिश की.

तेलुगु एक्ट्रेस डिंपल हयाती पर उनके घर की 22 साल की मेड ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मेड प्रियंका बिबार ने बताया कि काम के दौरान उनके कपड़े फाड़े गए और उनकी न्यूड वीडियो बनाने की कोशिश भी की गई, जिससे मामला बेहद संवेदनशील हो गया है.
ये आरोप न सिर्फ उनके फैंस बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी चर्चा का विषय बन गए हैं. अब पुलिस ने इस मामले में एक्ट्रेस और उनके पति डेविड के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
काम की तलाश में हैदराबाद पहुंची पीड़िता
प्रियंका बिबार ओडिशा के रायगढ़ा जिले की रहने वाली हैं. वह 22 सितंबर को काम की तलाश में हैदराबाद पहुंचीं और ‘श्री साईं गुडविल सर्विस’ नाम की एजेंसी के जरिए उनकी डिंपल हयाती के घर घरेलू कामकाज की नौकरी लगी. वह उस दिन शैखपेट के वामसिरम्स वेस्टवुड अपार्टमेंट में काम करने भेजा गया.
महिला के साथ मारपीट की कोशिश
29 सितंबर के दिन प्रियंका और कपल के बीच झगड़ा हो गया. पीड़िता ने बताया कि डिंपल हयाती और उनके पति डेविड ने मिलकर उनके साथ गाली-गलौज की. इतना ही नहीं, उन्होंने प्रियंका के पेरेंट्स को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. जब प्रियंका ने इस पूरे वाकये को मोबाइल से रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो डेविड ने फोन छीनकर तोड़ दिया और उन्हें मारने की कोशिश भी की.
कपड़े फाड़े और अश्लील वीडियो बनाया
प्रियंका ने बताया कि बात यही नहीं रूकी. हद तो तब हो गई, जब झगड़े के दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए गए. किसी तरह वह वहां से बचकर भाग निकलीं और अपने एजेंट की मदद से पुलिस तक पहुंचीं. तेलुगु स्क्राइब के मुताबिक प्रियंका ने यह भी आरोप लगाया कि उनके न्यूड वीडियो बनाने की कोशिश की गई.
कौन हैं डिंपल हयाती?
डिंपल हयाती एक एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2017 में तेलुगु फिल्म गल्फ से की थी. डिंपल बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. साल 2021 में उनकी फिल्म अतरंगी रे रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने धनुष की मंगेतर मंधाकिनी का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान और अक्षय कुमार भी नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने रामाबानम, वीरमे वैगई सूडुम, खिलाड़ी, गड्डलकोंडा गणेश और देवी 2 जैसी फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.