Bigg Boss 19: कई लड़कियों से थे अफेयर... Abhishek Bajaj पर एक्स वाइफ ने लगाए संगीन आरोप, जानें कौन हैं अकांक्षा जिंदल?
बिग बॉस 19 इन दिनों धमाल मचा रहा है. जहां घर के अंदर अब असली जंग देखने को मिल रही है. कहीं, कुनिका नजर आती हैं, तो दूसरी ओर तान्या भी अपना गेम खेल रही हैं, लेकिन इस बार घर के बाहर अभिषेक बजाज चर्चा में हैं, क्योंकि उनकी पत्नी ने उन पर चीटिंग करने का आरोप लगाया है.

रियलिटी शो बिग बॉस 19 वैसे ही ड्रामे और कॉन्ट्रोवर्सी के लिए मशहूर है. शो शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो गया और अब तक घर के अंदर काफी कुछ देखने को मिला. एक तरफ अवेज दरबार शो से इविक्ट हो गए. दूसरी तरफ घर दो ग्रुप में बंट गया है. इतना ही नहीं, शो में लव एंगल भी चल रहा है. अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती को लेकर अक्सर सवाल उठाए गए हैं.
अब अभिषेक की पर्सनल लाइफ अचानक से फोकस में आ गई है. उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने एक इंटरव्यू में कंटेस्टेंस्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि अभिषेक ने उन्हें शादी के दौरान चीट किया है. चलिए जानते हैं कौन हैं अकांक्षा जिंदल और उन्होंने बिग बॉस के कंटेस्टेंट अभिषेक के खिलाफ क्या-क्या बोला है?
अभिषेक बजाज का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
अभिषेक बजाज और आकांक्षा जिंदल ने 2017 में शादी रचाई थी. हालांकि, उनका यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और दोनों ने शादी के तीन साल बाद तलाक ले लिया. विक्की लालवानी के साथ बातचीत में आकांक्षा ने साफ-साफ कहा कि बजाज का कई लड़कियों से अफेयर रहा. इंडस्ट्री के लोग खुद उन्हें सच बताते थे. यहां तक कि उनके हाथ कुछ चैट्स और स्क्रीनशॉट्स भी लगे थे.
घरवालों से लड़कर की शादी
इस रिश्ते की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं. आकांक्षा ने बताया कि वह और अभिषेक पहली बार नौवीं क्लास में मिले थे. सालों बाद एक रीयूनियन में दोनों की मुलाकात दोबारा हुई और वहीं से दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि, उनका परिवार इस शादी के खिलाफ था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बजाज से शादी करने का फैसला लिया. शुरुआत में सब अच्छा रहा, लेकिन जल्द ही शादी में दरारें आ गईं.
कौन हैं आकांक्षा जिंदल?
आकांक्षा फिलहाल एक कंपनी में सेक्रेटरी की नौकरी करती हैं. इसके साथ-साथ ही वह एक जानी-मानी इंफ्लुएंसर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 201K लोग फॉलो करते हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अकांक्षा अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. उनके वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं.
शो के अंदर क्या असर पड़ेगा?
बिग बॉस के दर्शक जानते हैं कि बाहर की बातें अक्सर शो के अंदर का माहौल बिगाड़ देती हैं. सोशल मीडिया पर तो लोगों ने अभिषेक को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है. अब देखना ये है कि क्या इस विवाद का असर उनके गेम पर पड़ेगा या फिर वह खुद को साबित करने में सफल होंगे.