Begin typing your search...

Bigg Boss 19 : 'उस स्ट्रगलिंग में हम पैदा हुए है....' घर में शुरू हुई तान्या और नेहल की लड़ाई, अमाल का गुस्सा भी हुआ इग्नाइट!

काफी समय से देखा गया है कि बिग बॉस हाउस में तान्या मित्तल और नेहल चुडासमा एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. वहीं जब वह सीक्रेट रूम से बाहर आई है उन्होंने पूरे घरवालों को बताया है कि वह तान्या कितनी फेक है. अब एक नए प्रोमो के मुताबिक नेहल और तान्या में जोरदार बहसबाजी हो रही है.

Bigg Boss 19 : उस स्ट्रगलिंग में हम पैदा हुए है.... घर में शुरू हुई तान्या और नेहल की लड़ाई, अमाल का गुस्सा भी हुआ इग्नाइट!
X
( Image Source:  X : @I_am_fighter08 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 Sept 2025 2:30 PM IST

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों दर्शकों के लिए चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है. शो अपने हर एपिसोड के साथ लोगों को एंटरटेनमेंट और ड्रामे का नया डोज़ दे रहा है. दर्शक अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स का उत्साह बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो रिलीज़ किया गया, जिसने घर के अंदर होने वाले बड़े झगड़े और ड्रामे की झलक दिखाई. इस बार घर के दो सदस्यों नेहल और तान्या के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. दोनों के बीच शुरू हुई छोटी सी बातचीत धीरे-धीरे इतनी तीखी बहस में बदल गई कि बात एक-दूसरे पर कटाक्ष और अपमानजनक टिप्पणियों तक पहुंच गई.

दरअसल, तान्या अपनी लाइफ के स्ट्रगल्स के बारे में बात कर रही थी. तभी नेहल ने तंज कसते हुए कहा, 'आपके स्ट्रगल्स में तो हम पैदा हुए हैं.' यह सुनते ही माहौल बिगड़ गया. तान्या ने जवाब दिया कि नेहल उन पर जलती हैं.इस पर नेहल गुस्से में बोलीं कि वह किसी से ईर्ष्या नहीं करतीं, बल्कि तान्या को ही उनसे ईर्ष्या होनी चाहिए. तान्या ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा, 'मैं तुम्हारे जैसी लड़कियों को देखती भी नहीं हूं.'

बोरिंग हो गई है तान्या की कहानी

इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन को भर दिया. कुछ लोग तान्या के समर्थन में खड़े नज़र आए तो कई लोग नेहल के साथ दिखे. एक यूज़र ने लिखा, 'तान्या को अब अपनी लाइफ़ स्टोरी बार-बार बताना बंद कर देना चाहिए, यह बोरिंग हो चुका है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'नेहल तुम बहुत अच्छा खेल रही हो, सीक्रेट रूम के बाद से तुम मेरी फेवरेट हो गई हो.' एक और दर्शक ने कहा, 'मैं शो सिर्फ तान्या के लिए देख रहा हूं.'

घर से बेघर अवेज़ दरबार

इस एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क भी दिखाया जाएगा, जिसमें घर के सदस्य उन कंटेस्टेंट्स के नाम लेंगे जिन्हें वे घर से बाहर देखना चाहते हैं. इस हफ्ते फरहाना भट्ट को कैप्टन बनाया गया है, इसलिए वह सुरक्षित रहेंगी. इसी बीच, दर्शकों को बड़ा झटका तब लगा जब मशहूर कंटेंट क्रिएटर अवेज़ दरबार को शो से बाहर कर दिया गया. अवेज़ के जाने से उनके चाहने वाले काफी निराश हुए. शो से बाहर आने के बाद अवेज़ ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, 'बिग बॉस 19 की मेरी जर्नी इतनी जल्दी खत्म हो जाएगी, यह मैंने कभी सोचा नहीं था. लेकिन इस घर में रहते हुए मैंने कई दोस्त बनाए. यह घर मेरे लिए अपना सा हो गया था. हर वीकेंड सलमान खान सर से मिलना, उनसे बातें करना और मस्ती करना यह सब बहुत याद आएगा.'

bigg boss 19salman khan
अगला लेख