कौन हैं 19 साल की परमजीत कौर? मोहाली के छोटे से गांव की लड़की का रैप सॉन्ग ‘दैट गर्ल’ इंटरनेट पर मचा रहा धूम
पंजाब के मर्दाना रैप सीन में, जहां महिलाओं को अक्सर सिर्फ़ गानों के वीडियो में दिखाया जाता है, परम ने एक नया रास्ता बनाया है. उन्होंने न सिर्फ़ गाना गाया बल्कि खुद इसे कंपोज भी किया. उनका अंदाज़ ठेठ और असली है, न कि दिखावा.

पंजाब के मोहाली की गलियों में शूट किए गए इस गाने की शुरुआत एक दिलचस्प सीन से होती है. टिन की छतों के ऊपर से उड़ता विमान, टूटते-ढहते घर और उन्हीं में से बाहर निकलती परम उर्फ़ परमजीत कौर, जिसने 'वर्ल्ड सर्किट' लिखी टी-शर्ट और कार्गो पहनी होती है. पड़ोस के बच्चों के बीच खड़ी होकर वह अपनी तीखी मालवा पंजाबी में कुछ लाइन्स बोलती है. उन शब्दों में गुस्सा, जज़्बा और एक अलग तेवर झलकता है. इस गाने को ब्रिटिश म्यूज़िक प्रोड्यूसर मन्नी संधू ने तैयार किया है.
दिलचस्प बात यह है कि इसे किसी बड़े स्टूडियो में नहीं, बल्कि पंजाब के एक एयरबीएनबी में रिकॉर्ड किया गया था. संधू बताते हैं कि रिकॉर्डिंग के समय बाहर गाड़ियों की आवाज़ें भी आ रही थीं, लेकिन फिर भी परम की आवाज़ इतनी साफ़ और दमदार थी कि सुनकर रोंगटे खड़े हो गए. कुछ ही मिनटों में गाने का बेसिक वाइब तैयार हो गया था. इसके बाद इसे यूके ले जाकर अंतिम रूप दिया गया और म्यूज़िक वीडियो का शूट मोहाली में हुआ. इसे इंडी रिकॉर्ड लेबल कोलैब क्रिएशंस ने सपोर्ट किया.
क्यों है खास?
पंजाब के मर्दाना रैप सीन में, जहां महिलाओं को अक्सर सिर्फ़ गानों के वीडियो में दिखाया जाता है, परम ने एक नया रास्ता बनाया है. उन्होंने न सिर्फ़ गाना गाया बल्कि खुद इसे कंपोज भी किया. उनका अंदाज़ ठेठ और असली है, न कि दिखावा. स्पीड रिकॉर्ड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सतविंदर सिंह कोहली कहते हैं- परम अनोखी हैं. पंजाब में बहुत महिलाएं पॉप या फोक गाती हैं, लेकिन रैप करने वाली कोई नहीं. वह पंजाबी की पहली महिला रैपर हैं और मुझे लगता है कि वह बहुत आगे जाएंगी.'
छोटे से गांव में पली-बढ़ी
परम का जीवन आसान नहीं रहा, वह पंजाब के मोगा ज़िले के एक छोटे से गांव डुनेके में पली-बढ़ी. उनके पिता मज़दूरी करते हैं और मां घरों में काम करती हैं. दसवीं क्लास में पढ़ाई करते वक्त ही उन्हें रैप में दिलचस्पी होने लगी. बाद में उन्होंने डीएम कॉलेज, मोगा में म्यूजिक सब्जेक्ट लिया और धीरे-धीरे उनकी सिंगिंग निखरती गई. कॉलेज के दिनों में उनकी मुलाकात हुई जशनप्रीत सिंह उर्फ़ साब से, जो खुद भी रैप लिखते हैं. दोनों ने साथ मिलकर दैट गर्ल के बोल तैयार किए.
परम का दोस्तों संग रैप सेशन
साब और परम अपने दोस्तों के साथ मोगा की दाना मंडी में रैप सेशन किया करते थे. वहां वे फ्रीस्टाइल रैप करते और इंस्टाग्राम पर Malwa Hood और cypher.pb29 नाम से रील डालते. इन्हीं वीडियो ने परम को सबसे पहले पहचान दिलाई. परम का स्टाइल अलग था. उनकी आवाज़ सीधी दिल पर असर डालती, और उनके शब्द गुस्से और हक़ीक़त से भरे होते. यही वजह है कि लोग उनकी रील देखकर प्रभावित हुए.
माता-पिता के लिए बनवाना चाहती है घर
'दैट गर्ल' में परम बताती हैं कि उन्हें किसी का सहारा नहीं चाहिए. गाने में वह जियोना मोर का ज़िक्र करती हैं, जो पंजाबी लोककथाओं की एक महिला नायिका थीं और गरीबों के लिए लड़ती थी. परम खुद को उसी परंपरा की आवाज़ मानती हैं. स्टेज पर जब वह रैपर बनकर सामने आती हैं तो उनका आत्मविश्वास देखने लायक होता है. लेकिन मंच से उतरते ही वह बिल्कुल गांव की एक साधारण लड़की की तरह लगती हैं. उनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश यही है कि वह अपने माता-पिता के लिए एक अच्छा घर बना सकें. बीबीसी पंजाबी की एक डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने कहा था, 'मैं बस अपने परिवार का पेट पालना चाहती हू मैं चाहती हूं कि मेरे माता-पिता आराम से अपने घर में बैठें। संगीत मेरे लिए सिर्फ़ शोहरत नहीं, बल्कि घर और सुकून का सपना है।”