Begin typing your search...

कम वोट नहीं बल्कि Smile Darbar ने कराई बेटे Awez Darbaar की वॉलंटरी एग्जिट? एक्स गर्लफ्रेंड लेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

पिछले हफ्ते वीकेंड के वार में आवेज़ दरबार घर से बेघर हो गए. जिससे उनके फैंस अच्छा खासा झटका लगा. अब वहीं अब चर्चा के कि उनके घर से बाहर होना एक प्री-प्लान था. जो उनके पिता और म्यूजिक कंपोजर स्माइल दरबार ने किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, स्माइल दरबार ने आवेज़ की एक्स गर्लफ्रेंड की वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहले बेटे के की वॉलंटरी एग्जिट करवाई है.

कम वोट नहीं बल्कि Smile Darbar ने कराई बेटे Awez Darbaar की वॉलंटरी एग्जिट? एक्स गर्लफ्रेंड लेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
X
( Image Source:  Instagram : ismaildarbarofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 30 Sept 2025 11:58 AM

'बिग बॉस 19' के घर में शुरू से ही झगड़े, बहस और टकराव आम रहे हैं. इस हफ्ते की सबसे बड़ी लड़ाई बसीर अली और अवेज़ दरबार के बीच हुई, जब उनके पिछले रिश्तों को लेकर बातचीत हुई. घर से हाल ही में बेदखल हुए अवेज़, सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और उनके फैंस उनके कम वोट मिलने के कारण बाहर होने को मान नहीं पा रहे हैं. अवेज़ के शो से बाहर होने के बाद इंटरनेट पर अफवाहें तेज़ हो गई हैं कि उन्हें खुद के परिवार ने 'बिग बॉस 19' से बाहर करवा दिया. अब टाइम नाउ के मुताबिक, बताया जा रहा है कि उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड शुभी जोशी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में प्रवेश करने वाली हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अवेज़ के परिवार ने उनकी पर्सनल लाइफ और शो के अंदर किसी भी तरह के ड्रामे से बचाने के लिए यह कदम उठाया. खासतौर से, बसीर अली और अरमान मलिक के दावों के बाद, परिवार ने अवेज़ को वॉलंटरी एग्जिट करवा दिया और इसे दर्शकों को कम वोट मिलने के कारण एविक्शन के रूप में दिखाया गया.

एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री का ड्रामा

अवेज़ की मौजूदा गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर भी इस समय शो का हिस्सा थीं, लेकिन उन्हें पिछले वीकेंड बाहर कर दिया गया था. इसके बाद, शुभी जोशी ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि उनका और अवेज़ का पहले से रिश्ता था. इस वजह से यह अफवाहें बढ़ गईं कि उन्होंने नगमा को धोखा दिया था. सिर्फ इतना ही नहीं कप्टैंशिप टास्क में जब बशीर अली और अवेज़ की लड़ाई हुई तब यह बात सामने निकलकर आई कि जो, बशीर की एक्स थी वहीं अवेज़ की भी वह गर्लफ्रेंड रह चुकी थी. हालांकि दोनों अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का नाम रिवील नहीं किया था. अब इस खबर के बाद अवेज़ के फैंस का मानना है कि शुभी जोशी वह लड़की है. खेर अब तो यह उनकी रिपोर्टेड वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद ही पता चलेगा.

दरबार परिवार कर रहा था पहले से प्लानिंग

रिपोर्ट्स के अनुसार, गौहर खान ने शो के एक सेगमेंट के दौरान निर्माताओं से वाइल्डकार्ड एंट्री की प्लानिंग के बारे में पूछा. मेकर्स ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इसके बाद गौहर ने यह जानकारी सिंगर इस्माइल दरबार और उनके परिवार को दी. परिवार की गरिमा बनाए रखने के लिए अवेज़ को शो से बाहर कर दिया गया. अवेज़ दरबार म्यूजिक कंपोजर स्माइल दरबार के बेटे और कंटेंट क्रिएटर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 20.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर उनके 12.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनका सोशल मीडिया पर भारी फैनबेस है, इसलिए उनका बाहर होना चर्चा का बड़ा विषय बन गया है.

salman khanbigg boss 19
अगला लेख