प्रेग्नेंट हैं Sonam Kapoor! Anand Ahuja के घर गूजेंगी किलकारी, फिर से नाना बनने वाले हैं अनिल कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन आइकॉन सोनम कपूर जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उनके पति आनंद आहूजा के घर खुशियों का माहौल बन गया है, जहां फिर से किलकारियों की गूंज सुनाई देगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अक्सर अपने आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन अब उनसे जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने घर में खुशियों की नई सौगात लाने वाली हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम कपूर जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं और वह कुछ समय में इस खुशखबरी का ऐलान कर सकती हैं. बेटे वायु के जन्म के बाद अब एक्टर अनिल कपूर फिर से नाना बनने वाले हैं.
4-5 महीने प्रेग्नेंट हैं सोनम
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'सोनम कपूर 4-5 महीने प्रेग्नेंट हैं.' इस खबर से दोनों परिवारों में बेहद खुशी है. सोनम और आनंद ने मई 2018 में शादी की थी और अगस्त 2022 में अपने बेटे वायु का वेलकम किया. इसके बाद से सोनम अक्सर अपने मैटरनिटी जर्नी की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह अपनी ग्लैमर वाली इमेज के साथ मां के रोल को भी बखूबी निभाती दिखती हैं.
सोनम और आनंद आहूजा की लव स्टोरी
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की कहानी 2014 में शुरू हुई, जब एक कॉमन दोस्त ने उन्हें मिलवाया. शुरुआत में सोनम सिर्फ़ आनंद को अपने दोस्त के तौर पर जानती थीं, लेकिन उनकी रात-रात भर की बातें और मज़ेदार फ़ोन कॉल्स ने दोनों के बीच खास रिश्ता बना दिया. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. आनंद ने साफ़ कर दिया कि वह सिर्फ़ दोस्त नहीं बल्कि सोनम को डेट करना चाहते हैं. सोनम भी उनके प्यार में जवाबी मुस्कान देने लगीं और दोनों का रिश्ता मज़बूत होते-होते प्यार में बदल गया. चार साल की डेटिंग के बाद, 2018 में सोनम और आनंद ने शादी कर ली. शादी के बाद उनका परिवार और भी ख़ास हो गया, जब उनका बेटा वायु दुनिया में आया.
सोनम कपूर का वर्कफ्रंट
सोनम कपूर इंस्टाग्राम पर अक्सर एक्टिव रहती हैं. वह अपने अकाउंट पर सारे अपडेट शेयर करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 34.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आने वाले समय में सोनम कपूर 'बैटल फॉर बिट्टोरा' फिल्म में नजर आएंगी, जो अनुजा चौहान के उपन्यास का कंवर्जन है. इस फिल्म का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.





