मैंने ऐसा क्या कह दिया...Aahana Kumra को Pawan Singh के फैंस ने दी रेप और जान से मारने की धमकी
पवन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. कुछ समय पहले पावर स्टार रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आए. इस दौरान उनका झगड़ा आहाना कुमरा से हुआ था. लेकिन दोनों ने एक दूसरे से माफी मांग के सुलह कर ली. लेकिन अब एक्ट्रेस ने शेयर किया कि पवन के फैंस उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दे रहे है.

टीवी रियलिटी शो 'राइज़ एंड फॉल' से हाल ही में बाहर हुईं जानी-मानी एक्ट्रेस आहना कुमरा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. शो से बाहर आने के बाद उन्होंने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. आहना ने बताया कि उन्हें भोजपुरी स्टार और उनके को-कंटेस्टेंट पवन सिंह के कुछ फैंस से जान से मारने और बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं. आहना कुमरा ने बताया कि यह सब तब शुरू हुआ जब शो के दौरान उनके और पवन सिंह के बीच कुछ मतभेद हुए थे. हालांकि, दोनों ने मंच पर ही अपने झगड़े को सुलझा लिया था और एक-दूसरे से माफी भी मांग ली थी. लेकिन इसके बावजूद, सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोलिंग और धमकियों का सामना करना पड़ा.
उन्होंने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं जैसे ही शो से बाहर आई, मेरे फोन पर ढेरों मैसेज आने लगे. किसी में जान से मारने की धमकी थी, तो किसी में बलात्कार की. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि सिर्फ एक रियलिटी शो में कही गई बात के लिए लोग इतना गुस्सा कर सकते हैं.' आहना ने आगे बताया कि उन्होंने इन धमकियों के स्क्रीनशॉट शो के मेकर्स को भेजे और उनसे सुरक्षा के लिए शिकायत भी दर्ज कराई.
'मैंने ऐसा क्या कह दिया'
उन्होंने कहा, 'मैं सोच रही थी आखिर मैंने ऐसा क्या कह दिया था कि मुझे ऐसी धमकियां मिल रही हैं? मैंने किसी को गाली नहीं दी, किसी के साथ बदतमीज़ी नहीं की, फिर ये सब क्यों?. उन्होंने इस स्थिति को लेकर गहरी नाराज़गी और चिंता जताई. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों को ज़रा भी डर नहीं होता, और ये दिखाता है कि समाज में महिलाओं के प्रति सोच अब भी कितनी पीछे है. उन्होंने कहा, 'मैं सोचती हूं, हम कौन-से जमाने में जी रहे हैं? बस एक बात कहने पर मुझे इतनी गालियां और धमकियां मिल रही हैं, लेकिन जिन लोगों ने मुझसे बुरा कहा, उन्हें कुछ नहीं कहा जा रहा.'
मैं उनका सम्मान करती हूं
आहना ने बताया कि उन्होंने पवन सिंह से अपने मतभेद दूर कर लिए हैं और अब उनके प्रति सम्मान रखती हैं. उन्होंने कहा, 'बहुत से कंटेस्टेंट्स ने मेरे बारे में बुरा बोला था, लेकिन उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी. पवन सिंह ने कहा था, 'अगर मैं आपसे सॉरी बोल दूं, तो मैं छोटा नहीं हो जाऊंगा.' उनकी ये बात मुझे बहुत छू गई मैं आज भी उनका सम्मान करती हूं.'
फैंस इमोशनल हो जाते है
आहना ने यह भी स्वीकार किया कि शायद उन्होंने शो में कुछ ऐसा कहा होगा जिससे पवन सिंह के फैंस को ठेस पहुंची, लेकिन उसका मकसद किसी का दिल दुखाना नहीं था. मैं समझ सकती हूं कि फैंस अपने फेवरेट स्टार को लेकर इमोशनल हो जाते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि किसी महिला को इस तरह धमकियां दी जाएं.' उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं यह दिखाती हैं कि सोशल मीडिया पर महिलाओं के लिए कितना ज़हर फैल चुका है. हमें यह समझना होगा कि हम किसी के फैन हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम किसी दूसरे इंसान को डराएं या धमकाएं.'
आहना का वर्क फ्रंट
फिल्मों की बात करें तो आहना कुमरा को आखिरी बार 'सलाम वेंकी' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने काजोल और विशाल जेठवा के साथ काम किया था. आहना ने बताया कि अब वो ऐसे किरदार निभाना चाहती हैं जो समाज में बदलाव का मैसेज दें क्योंकि उनका मानना है कि एक्टर सिर्फ परफॉर्मर नहीं, बल्कि जिम्मेदारी से समाज को दिशा देने वाला इंसान भी होता है.