Begin typing your search...

Parineeti Chopra Birthday: इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने किया खुलासा, कहा- भतीजी मालती मैरी को ये फिल्म चाहती है दिखाना, बताई वजह

Parineeti Chopra Birthday: परिणीति चोपड़ा जो आज अपना जन्मदिन मना रही हैं को बहुत सी तरह की शुभकामनाएं मिल रही हैं. एक्ट्रेस के इस खास दिन पर आइए उनके उस इंटरव्यू पर नजर डालते हैं, जब उनसे पूछा गया था कि वह अपनी भतीजी को कौन सी फिल्म दिखाना चाहती है. परिणीति को अपनी भतीजी से बहुत प्यार है और वह अकसर मालती की बाते करती रहती हैं.

Parineeti Chopra Birthday: इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने किया खुलासा, कहा- भतीजी मालती मैरी को ये फिल्म चाहती है दिखाना, बताई वजह
X
( Image Source:  Social Media -instagram )

Parineeti Chopra Birthday: परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा के बीच हमेशा से ही एक खास और मजबूत रिश्ता रहा है. दोनों बहनों के बीच का प्यार और बॉन्डिंग कई मौकों पर दिखाई देती है. परिणीति, प्रियंका की बेटी मालती मैरी के प्रति भी अपने प्यार और स्नेह का इज़हार करती आई हैं.

आज, 22 अक्टूबर 2024 को परिणीति के जन्मदिन के खास मौके पर, आइए एक दिलचस्प किस्से पर नजर डालते हैं. एक बार बॉलीवुड हंगामा के एक इंटरव्यू में, परिणीति से पूछा गया था कि जब उनकी भतीजी मालती मैरी बड़ी होंगी, तो वह अपनी कौन सी फिल्म दिखाना चाहेंगी. इसका जवाब देते हुए परिणीति ने कहा कि वह मालती को अपनी फिल्म 'हंसी तो फंसी' दिखाना चाहेंगी. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी सबसे ‘बच्चों के लायक’ फिल्म है और वह चाहती हैं कि मालती उसे समझ सके. उन्होंने हंसते हुए कहा, "तिशा मासी (परिणीति का उपनाम) एक पागल इंसान है, और 'हंसी तो फंसी' उसे यह पागलपन दिखाएगी."

'हंसी तो फंसी': बच्चों के लिए परफेक्ट फिल्म

2014 में रिलीज हुई फिल्म 'हंसी तो फंसी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें परिणीति ने मीता नामक एक विचित्र और मजेदार किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​भी मुख्य भूमिका में थे. परिणीति का मानना है कि यह फिल्म बच्चों के लिए एकदम सही है, क्योंकि इसमें बहुत सारा मस्ती और हास्य है, जो बच्चों को खूब पसंद आएगा.

प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर स्पेशल मैसेज

परिणीति ने प्रियंका के जन्मदिन पर भी अपने प्यार का इजहार करते हुए जुलाई में एक हार्दिक संदेश शेयर किया था. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका को बधाई देते हुए लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे मिमी दीदी! आपको हमेशा शुभकामनाएं!' इस पोस्ट में उन्होंने प्रियंका और निक जोनस के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें भी शेयर की थीं, जो प्रियंका के भव्य जन्मदिन समारोह के दौरान ली गई थीं.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का दूसरा करवा चौथ

परिणीति फिलहाल अपने पति राघव चड्ढा के साथ दिल्ली में हैं, जहां उन्होंने हाल ही में अपना दूसरा करवा चौथ मनाया. इसके साथ ही, पिछले महीने इस जोड़े ने मालदीव में अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई.

प्रियंका चोपड़ा के हालिया प्रोजेक्ट्स

वहीं दूसरी ओर, प्रियंका चोपड़ा भी अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर भारत आईं, जहां उन्होंने अपनी मराठी प्रोडक्शन फिल्म 'पानी' की स्क्रीनिंग देखी. इसके बाद वह लंदन गईं, जहां उन्होंने निक जोनस के साथ करवा चौथ मनाया. फिलहाल, प्रियंका अपनी लोकप्रिय जासूसी सीरीज 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं.

अगला लेख