The 50 शो में नजर आएंगे बिग बॉस के ये विनर, जानें कौन-कौन मचाएगा तांडव
कलर्स टीवी पर एक नए शो The 50 का आगाज होने वाला है. इस शो को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. आपको यह जानकर हैरानी होगा कि इस रियलिटी शो में बिग बॉस के विनर्स से लेकर स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी तक शामिल होंगे.;
the 50 में बिग्ग बॉस विनर
(Image Source: instagram-@ nehalchudasama9 )रियलिटी शोज़ के शौकीनों के लिए 1 फरवरी से एक नया धमाकेदार शो शुरू होने जा रहा है ‘The 50’. नाम से ही साफ है कि इस शो में 50 कंटेस्टेंट एक साथ नजर आएंगे, जो टास्क, स्ट्रैटजी और टकराव के जरिए आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि इस शो को सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस’ की कॉपी कहा जा रहा है.
दरअसल आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शो में बिग बॉस के कई विनर हिस्सा लेंगे. इतना ही नहीं, विजेता के अलावा कई अन्य कंटेस्टेंट भी नजर आएंगे, जो इस शो में धमाल मचाएंगे.
ये बिग बॉस विनर्स बनेंगे शो के कंटेस्टेंट
‘The 50’ में कई ऐसे नाम हैं, जिन्होंने बिग बॉस में जीत का ताज पहना है.
- इस लिस्ट में दिव्या अग्रवाल का नाम शामिल है, जो बिग बॉस ओटीटी 1 की विनर रह चुकी हैं. बिग बॉस के अलावा, दिव्या MTV स्प्लिट्सविला शो में नजर आ चुकी हैं.
- कमोलिका द ओजी स्टार उर्फ उर्वशी ढोलकिया भी इस शो का हिस्सा है. उर्वशी ने बिग बॉस का सीजन 6 अपने नाम किया था.
- प्रिंस नरूला को भला कौन भूल सकता है. स्प्लिट्सविला जीतने के बाद प्रिंस ने बिग बॉस 9 का खिताब अपने नाम किया था. इस ही शो में उन्हें प्रियंका चौधरी से प्यार हुआ था और दोनों ने शो के बाद शादी की.
- शिव ठाकरे (बिग बॉस मराठी विजेता) जैसे चेहरे इस शो की प्रतिस्पर्धा को और दिलचस्प बनाएंगे.
ये भी पढ़ें :कोई इंतजार कर बैठा! Akshara Singh ने किसके लिए कही ये बात, Video शेयर कहा- हाय दुनिया
ये बिग बॉस कंटेस्टेंट भी होंगे शो का हिस्सा
सिर्फ विनर्स ही नहीं, बल्कि बिग बॉस के कई चर्चित और मजबूत खिलाड़ी भी इस शो में नजर आएंगे. इनमें मोनालिसा, विक्रांत सिंह राजपूत, युविका चौधरी, अर्चना गौतम, निक्की तम्बोली, खानजादी, रुशाली यादव, रिधि डोगरा और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है.
क्यों कहा जा रहा है ‘बिग बॉस’ की कॉपी?
शो का फॉर्मेट, कंटेस्टेंट्स का सेलेक्शन और आपसी टकराव का अंदाज देखकर लोग इसे बिग बॉस से जोड़कर देख रहे हैं. इतने सारे बिग बॉस चेहरों की मौजूदगी इस तुलना को और मजबूत बना रही है. जब एक ही मंच पर इतने एक्सपीरियंस रियलिटी शो खिलाड़ी होंगे, तो टकराव, रणनीति, दोस्ती और दुश्मनी का लेवल भी अलग होगा. यही वजह है कि दर्शकों को इस शो से भरपूर ड्रामा और मनोरंजन की उम्मीद है.