क्या सलमान खान करने वाले शादी, फॉर्महाउस वाली इस हसीना को लेकर सोशल मीडिया पर क्यों हो रही इतनी चर्चा?
इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके पनवेल फार्महाउस को लेकर जबरदस्त चर्चा है. वजह है कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं और जिनमें सलमान खान एक युवती के साथ नजर आ रहे हैं. इन वायरल पोस्ट्स के बाद इंटरनेट पर कयासों का बाजार गर्म हो गया है- कहीं शादी की अटकलें लगाई जा रही हैं, तो कहीं डेटिंग और फार्महाउस से जुड़े विवादित दावे किए जा रहे हैं. इन चर्चाओं के केंद्र में जिस नाम ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, वह है करिश्मा हज़ारिका.
salman khan shaadi
सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके पनवेल फार्महाउस को लेकर जबरदस्त चर्चा है. वजह है कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं और जिनमें सलमान खान एक युवती के साथ नजर आ रहे हैं. इन वायरल पोस्ट्स के बाद इंटरनेट पर कयासों का बाजार गर्म हो गया है- कहीं शादी की अटकलें लगाई जा रही हैं, तो कहीं डेटिंग और फार्महाउस से जुड़े विवादित दावे किए जा रहे हैं.
इन चर्चाओं के केंद्र में जिस नाम ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, वह है करिश्मा हज़ारिका. सोशल मीडिया पर करीब 4 लाख फॉलोवर्स रखने वाली करिश्मा को लेकर यूजर्स लगातार सवाल पूछ रहे हैं- कौन हैं करिश्मा हज़ारिका?, “सलमान खान से उनका क्या रिश्ता है? और “क्या ये महज दोस्ती है या कुछ और?” हालांकि, इन तमाम दावों की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कौन हैं करिश्मा हज़ारिका?
करिश्मा हज़ारिका असम की रहने वाली एक अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह अपने कॉन्फिडेंट अंदाज़, स्टाइल और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं. टीवी और डिजिटल दुनिया में धीरे-धीरे पहचान बनाने वाली करिश्मा हाल के दिनों में सलमान खान से जुड़ी चर्चाओं के बाद अचानक लाइमलाइट में आ गई हैं.
मॉडलिंग से एक्टिंग तक का सफर
करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट्स से की. उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद उन्हें टीवी की दुनिया में काम करने का मौका मिला और वह ‘नागिन 4’ जैसे लोकप्रिय शो का हिस्सा रहीं, जिससे उन्हें पहचान मिली.
सोशल मीडिया पर मजबूत मौजूदगी
करिश्मा हज़ारिका इंस्टाग्राम और फेसबुक पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैशन, फिटनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े उनके पोस्ट्स उन्हें एक मिड-लेवल लेकिन तेजी से उभरती इन्फ्लुएंसर बनाते हैं. उनके स्टाइलिश लुक्स और आत्मविश्वास से भरी तस्वीरें खास तौर पर युवाओं को आकर्षित करती हैं.
सलमान खान और करिश्मा हजारिका को लेकर क्या बोले यूजर्स?
Anvi Yadav नाम के एक यूजर ने लिखा कि, शादी की कोई उम्र नही होती है, सलमान खान 63 वर्ष की उम्र में फॉर्महाउस पे शादी की तैयारी. 𝐑𝐚𝐦𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝 नाम के एक यूजर ने लिखा कि, हाल ही में सलमान खान और श्वेता तिवारी फॉर्महाउस पर जाने के बाद चर्चा में है ? श्वेता तिवारी और सलमान खान का रिश्ता बिग बॉस 4 जुड़ा है, जहां श्वेता पहली महिला विजेता बनी थीं अच्छी सलमान खान होस्ट थे! अच्छी बॉडिंग से श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को फिल्म में लांच किया हमेशा सपोर्ट करते हैं, फॉर्महाउस पर जाने के बाद दोनों का रिश्ता को लेकर चर्चा तेज़ हो गया वायरल हो रहा है, बिग बॉस से ही स्वेता तिवारी उसकी पसंदीदा ओर खास लगाव थे और सलमान खान सपोर्ट करते थे!! श्वेता तिवारी, पलक तिवारी फॉर्महाउस और सलमान खान ये सब भाईजान मा से लेकर बेटी तक सबको स्टार बना देने का काम किया है. अब फॉर्महाउस पर कोई शुक्रिया भी बोलने नहीं जाए ?
कल्पना श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सलमान खान के फार्महाउस की एक मुलाकात और करिश्मा हजारिका अचानक सुर्खियों में आ गईं. अब फिर से उनके फॉर्म हाउस पर जाने की चर्चा ने कहानी को और दिलचस्प बना दिया है. एक विजिट, ढेर सारी अफवाहें और सबकी निगाहें सिर्फ इसी सवाल पर की आखिर माजरा क्या है सलमान खान का? Shivanshu Kumar नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ना किसी से शादी, ना किसी से डाइवोर्स, जब ज़रूरत हो. अलोक परिहार नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ना किसी की बीवी, ना किसी का एक्स! ज़रूरत पड़े तो बस फॉर्महाउस बेस्ट, वैसे सलमान खान के साथ ये कौन है?
Niyati mishra नाम के एक यूजर ने लिखा कि, न शादी न बीवी न बच्चे हम तो सिंगल अच्छे, आज सलमान खान के लिए बहुत लोगों न पोस्ट किया जब मन करता फॉर्महाउस चले जाते है.. ये तो सिंगल है इनका दर्द हम समझते है, परंतु 5..6 बच्चों के पापा दूसरी लड़कियों के साथ चक्कर चलाते उनसे कोई कुछ नहीं बोलता...क्या उनकी बीवी.... लोकेश नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ना किसी से शादी ना किसी से झंझट जब ज़िंदगी दे टेंशन सीधा फॉर्महाउस सलमान स्टाइल, ना वाइफ ना एक्स-वाइफ नो ड्रामा, नो स्ट्रेस,जब मूड हो रिफ्रेश, भाईजान का फॉर्महाउस बेस्ट, सलमान खान के साथ ये कौन है?





