Begin typing your search...

कोई इंतजार कर बैठा! Akshara Singh ने किसके लिए कही ये बात, Video शेयर कहा- हाय दुनिया

हाल ही में Akshara Singh ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में वॉयसओवर सुनाई देता है“किसी को नफरत है मुझसे और कोई प्यार कर बैठा है.” वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “हाय दुनिया.” इस छोटे से पोस्ट ने फैंस के बीच कई तरह की अटकलों को जन्म दे दिया है.

Akshara Singh video
X

अक्षरा इमोशनल पोस्ट

( Image Source:  instagram-@singhakshara )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Jan 2026 1:59 PM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में वॉयसओवर सुनाई देता है “किसी को नफरत है मुझसे और कोई प्यार कर बैठा है.” इसके साथ लिखा कैप्शन “हाय दुनिया” फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा रहा है. इस छोटे से वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर यह इशारा किसकी ओर है.

पोस्ट सामने आते ही कमेंट सेक्शन में रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स ने इसे उनकी पर्सनल लाइफ से जोड़कर देखा, तो कुछ ने उनके लिए शुभकामनाएं दीं. अक्षरा का यह अंदाज एक बार फिर दिखाता है कि उनकी हर पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है.

किसके लिए अक्षरा ने कहा-कोई इंतजार कर बैठा?

अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया, जिसके वॉयसओवर ने लोगों का ध्यान खींचा. किसी को नफरत है मुझसे, और कोई प्यार कर बैठा है, किसी को यकीन नहीं मेरा और कोई ऐतबार कर बैठा है. कितनी अजीब है ना ये दुनिया... कोई मिलना नहीं चाहता मुझसे, और कोई इन्तजार करने बैठा है.' कई यूजर्स इस बात को लेकर चर्चा करने लगे कि आखिर यह बात एक्ट्रेस ने किसके लिए कही है. फैंस अपने-अपने अंदाज में इसका मतलब निकालते दिखे, जिससे कमेंट सेक्शन में हलचल बढ़ गई.

फैंस ने पवन सिंह से जोड़ा कनेक्शन

पोस्ट पर आए कमेंट्स में कुछ यूजर्स ने अक्षरा सिंह के इस वीडियो को पवन सिंह से जोड़ा. जहां एक यूजर ने कमेंट में कहा 'अब आप भी अपनी दुनिया बसाओ, पवन सिंह को याद मत करो, क्योंकि आपके लिए वो अमिताभ बच्चन जैसा प्यार नहीं करते. अब आप ऐश्वर्या राय की तरह अपना अभिषेक देख लो और अपनी दुनिया बसाओ, क्योंकि पवन सिंह सलमान खान की तरह आपको प्यार नहीं करते है. ' वहीं, कई लोगों ने कहा कि 'उनसे नफरत करना मुश्किल है, वहीं कुछ ने पुराने रिश्तों का जिक्र करते हुए नई शुरुआत की बात कही.'

अक्षरा का लुक भी वायरल

वीडियो में अक्षरा सिंह का स्टाइलिश अंदाज भी नजर आ रहा है. उन्होंने वनपीस ड्रेस के साथ जैकेट कैरी की है, जो उनके लुक को और अट्रैक्टिव बना रहा है. फैंस ने उनके आउटफिट और एक्सप्रेशन की भी तारीफ की. इस पोस्ट के बाद से अक्षरा सिंह का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. लोग न सिर्फ वीडियो देख रहे हैं, बल्कि उसके मायने भी खोज रहे हैं. एक साधारण से कैप्शन और वॉयसओवर ने सोशल मीडिया पर नई चर्चा छेड़ दी है.

अगला लेख